चंडीगढ़ । पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता और भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रिया महासचिव उदय सिंह राठौर ने कोविड 19 की वैक्सीन के क्लीनिकल परीक्षण के लिए समर्पित किया है। उन्होंने वीरवार को यहां कहा कि वे वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए अपना शरीर देने को तेयार है। राठौर ने परीक्षण के लिए शरीर देने की पेशकश प्रधानमंत्री को ट्विटर के जरिए भेजी हर।
राठौर ने कहा कि आज भारत ही नही पूरी दुनिया पर करोना महामारी का संकट हैं । अभी तक कोई ईलाज नहीं मिला, लेकिन इसका इलाज ढूंढ़ना पडेगा। पूरे विश्व की तरह भारत में भी कोरोना की मेडिसिन की खोज जारी हैं ओर इसके लिए मानव परिक्षण ज़रूरी है ! उन्होंने इस परीक्षण के लिए अपना शरीर देने का फेसला किया है। कुंवर उदय सिंह पंजाब के जीरकपुर निवासी है।
मीडिया से बात करते हुए कुँवर उदय सिंह राठौर ने बताया कि कोंग्रेस पार्टी में अनुशासित सिपाही की तरह 35 सालो से निस्वार्थ सेवा करते आ रहे है और मुश्किल समय में देश ओर मानवता के लिए अपना शरीर देना चाहता हूँ। उन्हों ने कहा है कि मुझे पता है कुछ भी हो सकता लेकिन किसी को तो यह काम करना हैं !राठौर ने कहा है कि अगर कुछ होता भी हैं तो उस हालत में भी मेरा शरीर पी जी आई को शोध के लिए दिया जाये !
उन्होंने बताया कि सरकार जब चाहे वः इसके लिए तेयार हैं ओर इस बात की जानकारी ऊंन्होने ट्वीटर के ज़रिए प्रधांन मंत्री नरेन्द्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह कांग्रेस की राष्ट्रिय अध्यक्ष श्रीमती सोनीया गांधी ,राष्ट्रिया महासचिव श्रीमती प्रियका गांधी , राहुल गाधी ,पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरेंदेर सिंह ,महारानी परनीत कौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ एव मुख्यमंत्री के सलाहकार कप्तान संदीप सन्धू को दे दी है।
करोना महामारी के चलते एक महीने से जीरकपुर ओर डेराबस्सी मे गैर सरकारी संगठन के सहयोग से ज़रुरतमंदो को खाना और सूखा राशन दे रहे है और लोगो को जरूरते पूरा करने का पर्यास कर् रहे हैं।