NATIONAL

एनटीए ने परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि बढ़ाई

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शाम चार बजे तक जमा होंगे और रात 11.50 बजे तक शुल्क स्वीकार किया जाएगा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कोविड-19 महामारी के कारण अभिभावकों और छात्रों को हुई कठिनाइयों के मद्देनजर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाने/संशोधित करने की सलाह दी थी। इसके अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि बढ़ाई/ संशोधित की है।

विस्तारित / संशोधित तिथियां निम्नानुसार होंगी-

क्रम संख्या परीक्षा मौजूदा तिथि संशोधित/बढ़ी तिथि*
से तक से तक
 

01

नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेटमेंट (एनसीएचएम) जीईई-2020 01.01.2020 30.04.2020 01.03.2020 15.05.2020
 

02

इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) एडमिशन टेस्ट -2020

पीएचडी और ओपन मैट (एमबीए)

28.02.2020 30.04.2020 01.03.2020 15.05.2020
 

03

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-2020 01.03.2020 30.04.2020 01.03.2020 15.05.2020
 

 

04

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा(जेएनयूईई)-2020 02.03.2020 30.04.2020 02.03.2020 15.05.2020
 

05

ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट (एआईएपीजीईटी)-2020 01.05.2020 31.05.2020 06.05.2020 05.06.2020

 

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अपराह्न 04.00 बजे तक जमा होंगे और रात 11.50 बजे तक शुल्क स्वीकार किया जाएगा।शुल्क का भुगतान क्रेडिट/डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/UPI और PAYTM के माध्यम से किया जा सकता है। केवल 15 मई 2020 के बाद स्थिति का आकलन करने के बाद प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया जा सकेगा और साथ ही परीक्षा की संशोधित तिथियां भी संबंधित वेबसाइट और www.nta.ac.in पर अलग से प्रदर्शित की जाएंगी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों को किसी नये अपडेट के लिए संबंधित परीक्षा वेबसाइट और www.nta.ac.in पर जाने की सलाह दी है। किसी अन्य सूचना के लिए उम्मीदवार 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »