UTTARAKHAND

COVID-19 : उत्तराखंड में कोरोना रोगियों की संख्या 31 पहुंची

कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या देहरादून और अल्मोड़ा में पांच और जमाती मिलने के बाद पहुंची 31

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या रविवार को 26 तक पहुंच गई थी, जबकि शनिवार को राज्य में 22 संक्रमित रोगी थे। वहीं सोमवार को यह संख्या इनमें एक अल्मोड़ा और चार देहरादून के मिलाकर 31 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा 18 कोरोना संक्रमित रोगी देहरादून में हैं। राज्यभर में 18497 लोगों को होम व इंस्टीट्यूशनल क्वारान्टाइन में रखा गया है। जबकि अभी तक राज्य में पांच लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। 

इंटीग्रेचेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) के स्टेट कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य में 1141 लोगों के नमूने जांच के लिए संबंधित लैब में भेजे गए, जहां से 31 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया, जबकि 966 की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक 144 लोगों की रिपोर्ट नहीं मिली है। सोमवार को मिली रिपोर्ट में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्यभर के अस्पतालों में 176 लोग आइसोलेशन वार्डों में भर्ती हैं। वहीं जिला प्रशासन ने देहरादून में लगातार मामले बढ़ने के बाद भगत सिंह कॉलोनी, डिफेंस कॉलोनी और कारगी ग्रांट स्थित बस्ती में आवाजाही नियंत्रित करने के बाद रविवार को तीनों ही जगह को  सील कर दिया था। इसके बाद इन क्षेत्रों की लगभग दस हजार की आबादी अब अपने घरों में बंद है।

रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 18 रोगी देहरादून जिले में हैं, जबकि इसके बाद नैनीताल जिला में छह तथा ऊधमसिंह नगर में चार, देहरादून, पौड़ी व अल्मोड़ा जिला में एक-एक कोरोना संक्रमित रोगी हैं।

150 के संदिग्धों के सैंपल जांच को भेजे
जमाातियों में लगातार कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद सरकार ने सैंपलिंग बढ़ा दी है। सोमवार को राज्य के अलग अलग जिलों से कुल 150 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए हल्द्वानी और एम्स ऋषिकेश की लैब में भेजे हैं। सबसे अधिक 45 सैंपल देहरादून, 43 हरिद्वार, 18 नैनीताल, 16 यूएस नगर, 16 अल्मोडा और 12 सैंपल पौड़ी से जांच के लिए भेजे गए हैं। अभी 144 सैंपलों की रिपोर्ट लैब से आना बाकी है।

 

छह अप्रैल का कोरोना संक्रमण संबंधित हेल्थ बुलेटिन

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »