NATIONAL

कोरोना संक्रमणः योगी ने फटकार लगाई तो डीएम ने मांग ली तीन महीने की छुट्टी

योगी ने कोरोना संक्रमण के मामलों की समीक्षा के लिए नोयडा में बैठक ली

आपदा में छुट्टी मांगने के  प्रार्थना पत्र सार्वजनिक करने से शासन नाराज

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

गौतम बुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर गौतम बुद्ध नगर (नोयडा) के जिलाधिकारी को जमकर फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने अफसरों से यहां तक कह डाला कि अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डालना बंद करिए।  इस बीच सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए नोएडा के डीएम को हटा दिया है और उनकी जगह सुहास एल वाई को गौतमबुद्ध नगर का नया डीएम बनाया गया है। इससे पूर्व सीएम द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद  नोएडा के डीएम बीएन सिंह ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर तीन महीने की छुट्टी मांगी थी। उन्होंने मीटिंग में यह भी कहा कि मैं 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। मैं नोएडा में नहीं रहना चाहता। योगी आदित्यनाथ ने साफ शब्दों में कहा कि आप लोगों ने बकवास करके माहौल खराब किया है। अपनी जिम्मेदारियों का पालन नहीं करना और एक दूसरे पर डाल देना। हम लोगों ने दो माह पहले ही अलर्ट जारी किया था।

सोमवार को वहां हालात की समीक्षा करने पहुंचे योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक में खासी नाराजगी जताई। अव्यवस्था के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह को लापरवाह मानते हुए उन्हें फटकार भी लगाई। बीएन सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी गई है। योगी की फटकार के बाद आपदा में उपार्जित अवकाश का प्रार्थना पत्र देने और शासन से पहले पत्र को सार्वजनिक किए जाने को भी शासन ने गंभीरता से लिया है।

उत्तर प्रदेश के नोयडा में कोरोना वायरस के बढ़ने मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोयडा पहुंचे और तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति जहां-जहां गया था, वहां-वहां पर सूचनाएं जानी चाहिए थी, वास्तव में नहीं गईं। इसको लेकर अधिकारियों से सही जवाब नहीं मिलने पर योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी को काम में ढिलाई बरतने और जिम्मेदारी निभाने के बजाय गेंद दूसरे के पाले में डालने पर उन्होंने जिलाधिकारी बीएन सिंह को फटकार लगाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इसके थोड़ी देर बाद ही बीएन सिंह ने मुख्य सचिव आरके तिवारी को प्रार्थना पत्र भेजकर खुद को तीन महीने का उपार्जित अवकाश दिए जाने और जिलाधिकारी के पद पर किसी अन्य अधिकारी को तैनात करने का अनुरोध किया। इस पर शासन ने बीएन सिंह को जिलाधिकारी पद से हटाते हुए राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया।

कोरोना वायरस संक्रमण को केंद्र और राज्य सरकारों ने आपदा घोषित किया है। आपदाकाल में डीएम की ओर से छुट्टी मांगे जाने को भी शासन ने अति गंभीरता से लिया है। बीएन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोकटंडन को सौंपी गई है। वहीं, बीएन सिंह के स्थान पर नियोजन विभाग में विशेष सचिव पद पर तैनात 2007 बैच के आइएएस अफसर सुहास एलवाई को जिलाधिकारी बनाया गया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम की नाराजगी के बाद डीएम ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी और तीन महीने की छुट्टी मांग ली। डीएम ने अपनी चिट्टी में लिखा कि नोएडा के जिलाधिकारी के पद पर मैं नहीं रहना चाहता। मुझे तीन महीने की छुट्टी दी जाए, क्योंकि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की प्रशासनिक शिथिलता ना हो, इसलिए नोएडा के जिलाधिकारी के पद किसी अन्य अधिकारी की तैनाती करने का कष्ट करें।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »