DEHRADUN
जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया सूखा राशन


देहरादून। कोराना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। सभी राज्य सरकारें जरूरतमंदों की मदद का दावा जरूर कर रही हैं, लेकिन हकीकत यह है कि एक बड़ा वर्ग अभी भी मदद से वंचित है। रविवार को समाजसेवी अमित रावत ने इस स्थिति को देखते हुए जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की।
समाजसेवी अमित रावत (अप्पू) ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आग्रह पर देहरादून में कोरोना वायरस से किये गए लॉकडाउन के चलते खाद्य सामग्री को लेकर परेशान हो रहे लोगों की मदद की जा रही है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिये लोग अपने घरों पर ही रहें और साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में कोई भी भूखा न रहे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील का भी पूरा ध्यान रखा है। राशन वितरण के दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया है। इसके अलावा लोगों से भी यह अपील की गई कि सभी लोग घर पर रहें और जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलें भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.