UTTARAKHAND
उत्तराखंड की जेलों में ठूंसे गए हैं क्षमता के 62 प्रतिशत अधिक कैदी
हल्द्वानी जेल क्षमता के 341 प्रतिशत तथा देहरादून मे 225 प्रतिशत अधिक हैं कैदी
कोरोना के चलते सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार रिहा करने होंगे बड़ी संख्या में कैदी
कैदियों को पैरोल पर छोड़े जाने को जेल प्रशासन ने शुरू की कवायद
छह माह के पैरोल पर भेज दिया जाएगा घर
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिलों में कारागार प्रशासन भी एहतियात बरत रहा है। जेल में कैदियों की भीड़ कम करने के लिए कैदियों को पैरोल पर छोड़ रहा है। जिसके लिए कैदियों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है। पौड़ी जिला कारागार उप अधीक्षक जेल डीपी सिन्हा ने बताया कि जिला कारागार पौड़ी से पैरोल पर छोड़े जाने के लिए 14 कैदियों की सूची बनाई गई है। जिसे आइजी जेल को भेज दिया गया है। उक्त सभी कैदी सात साल से कम की सजा काट रहे हैं। सिन्हा ने बताया कि आइजी जेल से अनुमति मिलने पर इन सभी कैदियों को छह माह के पैरोल पर घर भेज दिया जाएगा। हालांकि बाद में इन सभी कैदियों को छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।