DEHRADUN

जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया गया सूखा राशन

सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया पूरा ख्याल

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून। कोराना वायरस के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। सभी राज्य सरकारें जरूरतमंदों की मदद का दावा जरूर कर रही हैं, लेकिन हकीकत यह है कि एक बड़ा वर्ग अभी भी मदद से वंचित है। रविवार को समाजसेवी अमित रावत ने इस स्थिति को देखते हुए जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की।

 समाजसेवी अमित रावत (अप्पू) ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आग्रह पर देहरादून में कोरोना वायरस से किये गए लॉकडाउन के चलते खाद्य सामग्री को लेकर परेशान हो रहे लोगों की मदद की जा रही है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिये लोग अपने घरों पर ही रहें और साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में कोई भी भूखा न रहे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी की अपील का भी पूरा ध्यान रखा है। राशन वितरण के दौरान पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया है। इसके अलावा लोगों से भी यह अपील की गई कि सभी लोग घर पर रहें और जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकलें भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें।

इस दौरान नालापानी, चूनाभट्टा, राजीव नगर, धरमपुर, नेहरू कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी आदि जगहों पर राशन वितरित किया। इस अवसर पर आनन्द रावत प्रोटोकॉल अधिकारी (सीएम), राजेन्द्र जोशी वरिष्ठ पत्रकार, राजेश रावत (सोनू), विक्रम श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »