NATIONAL
कोरोना पर वारःप्रशासन को इमारतें दिलाएं केंद्रीय विद्यालय संगठन
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने दिए निर्देश
कोविड-19 के संदिग्ध मामलों के लिए अस्थायी आवास बनाने को दिलाएं इमारतें
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कोविड-19 के संदिग्ध मामलों के लिए अस्थायी आवास बनाने हेतु केंद्रीय विद्यालय संगठन को स्थानीय प्रशासन को इमारतें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
एचआरडी मिनिस्टर ने एक ट्वीट में कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पूरे देश में आवश्यकता पड़ने पर केंद्रीय विद्यालयों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये क्वारनटाइन हेतु तुरंत स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए।