DEHRADUN

कलेक्ट्रेट को ऑनलाइन किया जायेगा : मुख्यमंत्री

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की कि कलेक्ट्रेट को ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे आम जनता को पेपर लैस सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र स्थित नत्थनपुर में सामुदायिक भवन एवं मिलन केन्द्र निर्माण के भूमि पूजन एवं शिलान्यास के मौके पर उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से आम जनता की समस्याओं के निस्तारण में आसानी होगी तथा साथ ही लोगों की समस्याओं को ट्रेस कर यथा समय निराकरण करने में भी मदद मिल सकेगी।

मुख्यमंत्री ने सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत देहरादून का चयन अंतिम चरण में हुआ था, उस समय देहरादून आखिरी पायदान पर खड़ा था, परन्तु आज अपने बेहतरीन प्रयासों के चलते देहरादून 19वें पायदान में खड़ा है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »