PERSONALITY
उत्तराखंड निवासी IAS अधिकारी छवि भारद्वाज ने मध्यप्रदेश में हिला दी सरकार


देश में दबंग छवि की IAS अफसर अपनी शानदार कार्यशैली के कारण हमेशा सुर्खियों में रहीं, उनमें छवि भारद्वाज का भी नाम शुमार होता है। लगभग 40 वर्षीय छवि भारद्वाज का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ था। इनके पिता तिलक मोहन भारद्वाज UJVNL में महाप्रबंधक रहे हैं। इनकी एक छोटी बहन है, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
गौरतलब हो कि आदेश में: 25 जून, 1975 को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगा दिया था। इस दौरान उनके छोटे बेटे संजय गांधी ने जनसंख्या पर काबू करने 62 लाख पुरुषों की जबर्दस्ती नसबंदी करा दी थी। इस ऑपरेशन में करीब 2 हजार लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद के चुनावों में विपक्ष ने एक नारा दिया था ”जमीन गई चकबंदी में, मकान गया हदबंदी में, द्वार खड़ी औरत चिल्लाए, मेरा मरद गया नसबंदी में!”
लेकिन पुरुषों की नसबंदी से जुड़े एक विवादास्पद आदेश ने उनकी किरकिरी करा दी। बवाल होते ही सरकार बैकफुट पर आई और आदेश पर ‘इमरसेंजी ब्रेक’ मारने पड़े। इसके साथ ही छवि भारद्वाज को ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन’ के राज्य संचालक पद से हटा दिया गया। उन्हें राज्य मंत्रालय में विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी(OSD) बनाकर भेजा गया है। यानी उन्हें ‘लूप लाइन’ में डाला गया है। संभवत: इस दबंग महिला अधिकारी IAS की सेवा में ऐसा पहला मौका है जो उन्हें किनारे किया गया है।
देश में जो भी महिला IAS अफसर अपनी शानदार कार्यशैली के कारण सुर्खियों में रहीं, उनमें छवि भारद्वाज का नाम शुमार रहा है , इससे पहले वे भोपाल नगर निगम की कमिश्नर रह चुकी हैं,छवि भारद्वाज ने बीटेक करने के बाद 2007 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। इनकी पहली पोस्टिंग ग्वालियर में सहायक कलेक्टर की मिली थी इसके बाद वे एसडीओ कटनी,सीइओ जिला पंचायत दमोह, कमिश्नर नगर निगम सिंगरोली और कलेक्टर डिंडोरी और जबलपुर भी रहीं हैं।
बताते हैं कि छवि अक्टूबर 2013 में डिंडोरी की कलेक्टर बनी थीं। तब की एक घटना मीडिया में काफी वायरल हुई थी। डिंडौरी निगम परिषद के तत्कालीन सीएमओ ने किसी फाइल पर साइन करने के लिए उन्हें 50 हजार रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की थी। छवि ने CMO के खिलाफ FIR दर्ज करा दी थी। तभी से उनकी छवि दबंग कलेक्टर के रूप में बन गई थी ।छवि भारद्वाज डिंडौरी जिले की सबसे ज्यादा समय तक रहने वालीं कलेक्टर रही हैं। उनके कार्यकाल से 17साल पहले तक यहां 15 कलेक्टर बदले जा चुके थे। दरअसल, ज्यादातर कलेक्टर यहां रहना नहीं चाहते थे। छवि भारद्वाज ने इस सोच को बदला था।
छवि भारद्वाज को लिखने का शौक है। 2008 बैच की IAS छवि भारद्वाज का 2 साल पहले ‘लाइक अ बर्ड ऑन द वायर’ नाम से एक उपन्यास प्रकाशित हुआ था। यह एक आईएएस अफसर की प्रेम कहानी पर आधारित है। छवि भारद्वाज ने यहउपन्यास कुछ साल पहले छुट्टियों के दौरान लिखा था। यह उपन्यास तब सामने आया था, जब वे जबलपुर की कलेक्टर थीं । छवि भारद्वाज के पति नंदकुमारम भी आईएएस अफसर हैं। वे भी अपनी पत्नी की तरह एक धाकड़ और सच्चे जनसेवक की तर्ज पर कार्य करने वाले माने जाते हैं।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.