CRIME

पुलिस की गिरफ्त में आया फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा नकल मामले का सरगना

आरोपी से कई राज का हुआ है खुलासा : पुलिस सूत्र 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

बड़े पैमाने पर नकल हो तभी निरस्त होगी परीक्षा : सुप्रीम कोर्ट 

मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश साफ़ हैं कि यदि बड़े पैमाने पर नक़ल होगी तो परीक्षा निरस्त की जा सकती है। उन्होंने कहा यह पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा कि बड़े पैमाने पर नकल हुई है अथवा नहीं, उसके बाद ही आयोग इस पर फैसला करेगा।  

देहरादून : मंगलौर पुलिस ने फॉरेस्ट भर्ती परीक्षा में नकल कराने का झांसा देने के मामले में सरगना मुकेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। नक़ल मामले में मंगलौर कोतवाली में मुकेश सैनी समेत आठ पर केस दर्ज किया गया था और मामले की जांच क्षेत्राधिकारी लक्सर अभिनव वर्मा को दी गई थी। मामला दर्ज होने के बाद से ही सरगना मुकेश सैनी फ़रार चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी से कई राज का खुलासा हुआ है। आरोपी ने कई युवकों से अन्य विभाग की परीक्षा में नकल कराने का झांसा देकर मोटी रकम ली थी।

गौरतलब है कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में मंगलौर के नारसन खुर्द में कोचिंग सेंटर चलाने वाले मुकेश सैनी द्वारा फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल कराने का झांसा देने का मामला प्रकाश में आया था। मामले में दो युवकों ने पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने कोचिंग सेंटर संचालक मुकेश सैनी समेत आठ लोगों पर एक लाख रुपये लेकर परीक्षा में नकल कराने का झांसा देने की भी शिकायत की थी। मामला दर्ज हो जाने के बाद से ही फरार चल रहे गिरोह के सरगना मुकेश सैनी समेत अन्य की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार की देर रात आरोपी मुकेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब हो कि वर्ष 2017 में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए थे। उस दौरान अधीनस्थ चयन आयोग को करीब डेढ़ लाख लोगों के आवेदन मिले। वहीं परीक्षा होने से पहले ही वन विभाग ने परीक्षा के जरूरी मानकों में बदलाव किया। इसके बाद संशोधित विज्ञापन जारी हुआ तो शारीरिक परीक्षा का पेच फंस गया। नियम यह था कि पहले शारीरिक परीक्षा होगी, फिर लिखित। वन विभाग का कहना था कि डेढ़ लाख युवाओं की शारीरिक परीक्षा विभाग नहीं करा सकता। इसके बाद नियमावली में बदलाव हुआ। नए नियम के तहत तय किया गया कि पहले लिखित परीक्षा होगी और इसके बाद शारीरिक परीक्षा।  

Related Articles

Back to top button
Translate »