UTTARAKASHI
उत्तरकाशी में कार भागीरथी में गिरी, छह लोगों की मौत

हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत, जबकि एक बच्ची ने अस्पताल में तोड़ा दम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
सीएम ने वाहन दुर्घटना पर किया दु:ख व्यक्त
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग में धरासू नालू पानी के पास हुई वाहन दुर्घटना में मृत लोगों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया है।
उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

उत्तरकाशी । उत्तरकाशी से चिन्यालीसौड़ की ओर जा रही कार धरासू-नालूपानी के बीच अनियंत्रित होकर गंगा भागीरथी में जा गिरी। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक छह वर्षीय मासूम हादसे के बाद से लापता है। उसकी तलाश के लिए देर शाम तक सर्च अभियान चलाया गया।


