Science & Technology
शीतकालीन अवकाश में शिक्षक करेंगे शैक्षिक चिंतन और सम्मानित किये जायेंगे शिक्षक
मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड की पहल
तीन जनवरी को होगी कुमाऊं मण्डल की मण्डलीय कार्यशाला आयोजित
नीरज पन्त को मिशन में अथाह सहयोग देने के लिये उत्कृष्ट मिशन सहयोगी सम्मान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड द्वारा बागेश्वर के डाइट हॉल में नव वर्ष में तीन जनवरी को कुमाऊं मण्डल की मण्डलीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। स्वेच्छिक स्वयंसेवी शिक्षकों के समूह मिशन शिक्षण संवाद के राज्य प्रभारी लक्ष्मण सिंह मेहता के अनुसार कार्यशाला में मण्डल के समस्त छह जनपदों से चयनित शिक्षक शैक्षिक गुणवत्ता सम्वर्धन औऱ कर्तब्यबोध जागरूकता पर विचार मंथन करेगे।
इस दौरान कुमायूं मंडल के 20 शिक्षक व शिक्षिकाओं को अनमोल शिक्षक रत्न और उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। श्री मेहता ने बताया कि मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड विगत दो वर्षों से बेसिक शिक्षा के उन्नयन औऱ नौनिहालों के बेहतर भविष्य निर्माण तथा शिक्षकों के ब्यक्तित्व निर्माण को प्रयासरत है। यह सोशल मीडिया के बेहतर उपयोग से शैक्षिक सामग्रियो का नियमित प्रसारण करता है।
मण्डलीय कार्यशाला बागेश्वर तीन जनवरी 2020 को सम्मानित किये जाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं की सूची
अनमोल शिक्षक रत्न सम्मान
-
रेखा गढ़िया प्र.अ.रा.प्रा.वि. बागपाली ब्लॉक धौलादेवी जनपद अल्मोड़ा
-
गायत्री पाण्डेयप्र.अ.रा.प्रा.वि. संजयनगर-01 धम सिंह नगर
-
लक्ष्मी काला प्र.अ.( प्रभारी) रा.उ.प्रा.वि. सूर्यगावँ ब्लॉक भीमताल जनपद नैनीताल
-
नीरज पंत स.अ.रा.उ. प्रा. वि. रोल्याना ब्लॉक गरुड़ जनपद बागेश्वर
-
रेखा बोहरा प्र.अ.रा.प्रा.वि.मौनपोखरी ब्लॉक चम्पावत जनपद चम्पावत
उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार
-
खड़क सिंह बोहरा प्र.अ.रा.प्रा.वि. गागर ब्लाक पाटी जनपद चम्पावत
-
हंसा लसपाल स.अ.रा.उ.प्रा.वि. चचना ब्लॉक मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़
-
शोभा बिष्ट प्र.अ.रा.प्रा.वि. गोलीमहर ब्लॉक लमगड़ा जिला अल्मोड़ा
-
सुनीता भटनागर प्र.अ.रा.प्रा.वि. पनिया मेहता ब्लॉक भीमताल जिला नैनीताल
-
मीनाक्षी आर्या स.अ.रा.प्रा.वि. महराया ब्लॉक रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर
जनपद बागेश्वर से सम्मानित होने वाले शिक्षक
-
श्री हरिशंकर जोशी, स.अ. राजकीय जूनियर हाईस्कूल थानडंगोली ब्लॉक गरुड़
-
श्री श्याम सुन्दर स.अ. राजकीय प्राथमिक विद्यालय ह्वीलकुल्वान ब्लॉक गरुड़
-
श्री चरण सिंह बघरी प्र. अ. राजकीय जूनियर हाईस्कूल अमतौड़ा ब्लॉक बागेश्वर
-
श्री जगदीश दफौटी स.अ. राजकीय प्राथमिक विद्यालय घिंघारतोला ब्लॉक बागेश्वर
-
श्रीमती कलावती जोशी स.अ. राजकीय जूनियर हाईस्कूल झोपड़ा ब्लॉक कपकोट
-
श्रीमती गोविन्दी जखन्याल स.अ. राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेरी ब्लॉक कपकोट
-
श्रीमती चम्पा कोरंगा, प्र.अ. राजकीय जूनियर हाईस्कूल देवलखेत ब्लॉक गरुड़
-
श्रीमती शशि बाला, प्र. अ. राजकीय प्राथमिक विद्यालय पचना ब्लॉक गरुड़