CRIME

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर अब क्यों दर्ज हुआ मुकदमा जानिए…

देशराज कर्णवाल ने दर्ज करवाया एससी-एसटी और धमकी देने के का मुकदमा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

हरिद्वार : चर्चाओं में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं इस बार वे झबरेड़ा विधायक के कारण चर्चाओं में हैं क्योंकि देशराज कर्णवाल ने उनके खिलाफ के एससी-एसटी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।

विद्यायक देशराज कर्णवाल ने एसएसपी को दी गई तहरीर में बताया था कि 13 अप्रैल को नेहरू स्टेडियम में एक कुश्ती कार्यक्रम के दौरान खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने उनके और उनकी पत्नी के खिलाफ जातिसूचक शब्द और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

यही नहीं उन्हें चीरने-फाड़ने की धमकी भी दी थी। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही मुकदमे से जुड़े साक्ष्य जुटाए जाएंगे। इस मामले की जांच सीओ चंदन सिंह बिष्ट कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button
Translate »