NATIONAL

Big Breaking : महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार, देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ तो अजीत पवार बने उप मुख्यमंत्री

शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का टूटा सपना

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

मुंबई  । महाराष्ट्र में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए एक बार फिर भाजपा ने सरकार बना ली है| भाजपा को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने समर्थन दिया है| देवेंद्र फडणवीस ने आज सुबह राजभवन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में दोबारा शपथ ली। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एनसीपी के अजित पवार को भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।रा हुए इस उलटफेर से शिवसेना की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने का सपना टूट गया है|

दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन शिवसेना ने परिणाम आने के बाद दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की। जिसकी वजह से राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत है न कि खिचड़ी सरकार की।’
हमने स्थिर सरकार बनाने का फैसला लिया
राज्य के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एनसीपी के अजित पवार ने कहा, ‘परिणाम वाले दिन से लेकर आज तक कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पाई है। महाराष्ट्र कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है जिसमें किसान का मुद्दा भी शामिल है। इसलिए हमने स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया।’
प्रधानमंत्री मोदी ने फडणवीस और पवार को दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार जी को बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button
Translate »