NATIONAL

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत हुए मनोहर लाल खट्टर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल

खट्टर ने ली दूसरी बार हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री की शपथ

जजपा सुप्रीमो दुष्यंत चौटाला ने ली बतौर उप मुख्यमंत्री शपथ

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

खट्टर की नई सरकार को इनका मिला समर्थन

कुल विधायक – 90

भाजपा विधायक – 40

जजपा विधायक – 10

निर्दलीय विधायक – 7

कुल  – 57

चंडीगढ़ : हरियाणा राजभवन में मनाेहरलाल खट्टर ने एक बार फिर मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ ली उनके साथ दुष्‍यंत चौटाला ने उपमुख्‍यमंत्री रूप में पद व गाेपनीयता की शपथ ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री मनोहर लाल खट्टर को दूसरी बार हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।  

इससे पहले शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और दुष्यंत सिंह चौटाला चंडीगढ़ यूटी गेस्ट हाउस से हरियाणा राजभवन तक पैदल चलकर पहुंचे थे।  हरियाणा के राज्‍यपाल सत्‍यदेव नारायण आर्य ने उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। रविवार को आहूत इस शपथग्रहण समारोह में किसी अन्‍य को शपथ नहीं दिलाई गई।

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कार्यकारी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल व हरियाणा के पूर्व सीम भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई दिग्‍गज नेता मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा भाजपा के प्रभारी डॉ. अनिल जैन, भाजपा के प्रदेश प्रधान सुभाष बराला और केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया,रामविलास शर्मा, ओम प्रकाश धनखड़, कैप्‍टन अभिमन्यु भी मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जेपी नड्डा सुबह चंडीगढ़ पहुंचे थे। शपथ ग्रहण समारोह में दुष्‍यंत चौटाला के पिता डॉ. अजय चौटाला भी पहुंचे। दुष्‍यंत चौटाला की मां नैना चौटाला, छोटे भाई दिग्विजय चौटाला, अनूप धानक, दविंदर बबली, रणजीत चौटाला, संदीप सिंह, अमरजीत जुलाना आदि भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »