NATIONAL
गंगोत्री धाम के कपाट 28 व यमुनोत्री के कपाट 29 अक्टूबर को शीतकाल के लिए होंगे बंद


देहरादून । हिमालयी इलाकों में ठण्ड बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड के पवित्र धामों का शीतकाल के लिए बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी क्रम में केदारनाथ धाम के रक्षक के रूप में माने और जाने वाले बाबा भैरवनाथ मंदिर के कपाट बीते दिन बंद होने के साथ ही अब 28 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट और भैयादूज पर 29 अक्टूबर को यमुनोत्री मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि दीपावली के अगले दिन अन्नकूट के पावन पर्व पर 28 अक्टूबर को सुबह से मां गंगा की विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.