NATIONAL
जनप्रतिनिधियों में कार्य करने के जज्बे के साथ अच्छी सोच होना भी जरूरी : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत



गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत विकास योजना अभियान के तहत ‘‘हिमालयी राज्यों में सामाजिक व आर्थिक रूपांतरण’’ विषय पर ऋषिकेश में गुरुवार से शुक्रवार तक दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला पंचायत राज विभाग,उत्तराखण्ड, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार व नेशलन इंस्टीट्यूट आफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायत राज द्वारा परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश में आहूत की गयी है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गांवों व समाज के विकास के लिए जनप्रतिनिधियों से जनता की बहुत उम्मीदें होती हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में कुछ जन प्रतिनिधि सराहनीय कार्य करते हैं। राजनीतिक इच्छा शक्ति के बिना कोई भी कार्य सम्भव नहीं है। जनप्रतिनिधियों में कार्य करने के जज्बे के साथ अच्छी सोच होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों द्वारा पंचायती राज से सबंधित इस कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जायेगी। पंचायतों के प्रतिनिधियों को कई नई जानकारी प्राप्त होगी।
अपर सचिव पंचायतीराज भारत सरकार संजय सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत ‘सबकी योजना सबका विकास’ के तहत ग्राम पंचायतों में आर्थिक व सामाजिक परिवर्तन लाने के लिए दो अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक देश के विभिन्न स्थानों पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसे एक अभियान के रूप में लिया गया है। इसके तहत 18 विभाग 28 क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.