CRIME
मुख्यमंत्री के IIT रुड़की में दिए भाषण में दुर्भावनापूर्ण छेड़छाड़ और वायरल पर मामला दर्ज

दीक्षांत समारोह में दिए सम्बोधन में काट-छांट कर सोशल मीडिया में किया था वायरल
वीडियो एडिट कर वायरल करने का पौड़ी के आयुष कुकरेती पर आरोप
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : आइआइटी रुड़की के दीक्षा समारोह में दिए गए मुख्यमंत्री के भाषण के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर वायरल करने के मामले में नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि वीडियो को एडिट कर काट-छांट किया गया है और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिखाया गया कि सीएम ने समारोह के मुख्य अतिथि को श्रीमती कह कर संबोधित किया, जबकि वादी का कहना है कि सीएम ने श्रीमती का संबोधन राष्ट्रपति की पत्नी के लिए किया था।


