STATES
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया गाँधी सप्ताह का शुभारम्भ


जयपुर (राजस्थान) : प्रदेश में खूब धूमधाम से मनाये जा रहे 150 वे गाँधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गाँधी जयंती के अवसर पर सचिवालय स्थित गाँधी स्टेचू को मालार्पण कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। प्रदेश में खूब धूम-धाम से मनाये जा रहे 150 वे गाँधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को सचिवालय स्थित गाँधी स्टेचू को मालार्पण कर प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। तत्पश्च्यात गाँधी सर्किल स्थित महात्मा गाँधी की मूर्ति को नमन कर मालार्पण किया। जयपुर विकास प्राधिकरण और राजस्थान पर्यटन विभाग के तत्वाधान में आयोजित भजन समारोह में भी लोगों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया। इस अवसर पर मंत्री परिषद के सदस्य, विधायकगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
गाँधी जी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजस्थान खादी ग्रामोद्योग के सहयोग से जवाहर कला केंद्र के शिल्मेंप ग्राम में खादी मेले का आयोजन 2 से 9 अक्टूबर तक किया जा रहा है जिसका उद्धघाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत द्वारा किया गया। सूत के धागे की गिरह खोल कर श्री अशोक गेहलोत ने खादी मेले का उद्घाटन किया। राजस्थान के सभी जिलों से आये 500 से अधिक दस्तकारों और शिल्पकारों ने अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया। बदलते परिपेक्ष्य में बापू का चरखा भी बदला है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण खादी मेले में नए एवं पुराने चरखों को दिखा कर समझाया गया है, साथ ही लूम की मशीन को भी प्रदर्शित किया गया है जिससे युवाओं में खादी को लेकर कई रुझान देखने को मिल रहे हैं और खादी को एक फैशन स्टेटमेंट के रूप में अपनाया जा रहा हैं । श्री अशोक गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज तथा ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। युवा पीढ़ी को भी उनके बताए गए मार्ग पर चलकर देश के विकास में भागीदार बनना चाहिए।
खादी के अलग अलग वस्त्रों के अलावा ग्रामोद्योग के चर्म उत्पाद, शहद , जूतियां , मिट्टी के बर्तन और साजो सज्जा का सामान भी है जिसका प्रत्यक्ष प्रदर्शन खादी मेले में देख सकते हैं।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.