CAPITAL

MAD संस्था ने गांधी जयंती के अवसर पर तरला नागल में चलाया सफाई एवं जनजागरूकता अभियान

सहस्त्रधारा हेलिपैड के आस-पास चलाया एक व्यापक सफाई एवं जनजागरूकता अभियान

MAD (Make a Difference) स्वयंसेवियों सहित UPES के SPA चैप्टर के छात्रों ने चलाया सफाई अभियान 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : MAD (Make a Difference) युवाओं की एक संस्था जो पिछले आठ सालों से महात्मा गाँधी के आदर्श “स्वच्छता, भक्ति से भी बढ़कर है” पर काम कर रही है ने बुधवार को सहस्त्रधारा हेलिपैड के आस-पास एक व्यापक सफाई एवं जनजागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान में करीब चार दर्जन से भी ज़्यादा स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया, जिसमे UPES के SPA चैप्टर के छात्र भी शामिल थे, जिन्होंने मैड के साथ मिल कर साफ़ सफाई और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया।

गाँधी जयंती पर तयशुदा कार्यक्रम  के तहत MAD (Make a Difference) सदस्य पहले एस्ले हॉल के पास एकत्र हुए, और फिर, हर बार की तरह, सार्वजानिक परिवहन के सहारे गंतव्य स्थान तक पहुंचे। मौके पर पहुँच कर मैड सदस्यों को यह एहसास हुआ कि जिस कचरे को वो साफ़ करने वाले थे, वो ज़्यादातर प्लास्टिक कचरा था, वह भी सिंगल यूज प्लास्टिक, जो कि केदारनाथ और बद्रीनाथ से हेलीकाप्टर द्वारा लौटने वाले तीर्थ यात्रियों के जलपान के बाद यहाँ फेंका गया था । आस-पास से पूछताछ करने पर मैड सदस्यों ने पाया कि चूंकि आसपास के क्षेत्र में कोई कूड़ेदान नहीं था, इसलिए दुकानदारों और पर्यटकों को बस खुले में अपना कचरा खुले में ही फेंका। करीब 50 मैड सदस्यों और स्वयंसेवकों और UPES  के छात्रों के समर्थन से चार घंटों की कड़ी मेहनत के बाद करीब 50 कट्टे भर कर प्लास्टिक का कचरा एकत्र किया।

गौरतलब हो कि MAD (Make a Difference) संस्था के सदस्य जो कि पिछले काफी समय से सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, उन्होंने इस अभियान में एक भी प्लास्टिक बैनर ना उपयोग कर इस अभियान को और भी खास बना दिया। एक्टिविटी के दौरान प्रचार – प्रसार कपड़ों से बने हुए बैनर के जरिए किया गया। UPES के स्टूडेंट्स भी अपने साथ कपड़े का बैनर लेकर आए। काबिलेगौर हो कि इसी साल मैड द्वारा उनके सालाना कार्यक्रम – मैडाथोन जिसमें 8000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया और 8km लंबी दौड़ पूरी की उसमे एक भी प्लास्टिक वस्तु का प्रयोग ना कर मैड ने एक अद्भुत उदाहरण पेश किया था।

मैड संस्था ने देहरादून शहर में सभी राजनीतिक दलों और सगठनों निवेदन किया है कि वो अपने जीवन के हर पहलू और प्रसार में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से बंद करें। मैड को उम्मीद है कि स्वछता पर बढ़ती जागरूकता के साथ, यह संस्था एक दिन स्वच्छ दून देखने के अपने इस प्रयास में सफल होगी।

गाँधी जयंती पर चलाये गए इस अभियान में आदर्श त्रिपाठी, करन कपूर, खुशाली गुप्ता, सारंग गोडबोले, इन्दर, आर्ची बिष्ट आदि युवा शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
Translate »