HEALTH NEWS
AIIMS ऋषिकेश में स्वस्च्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम हुए आयोजित


ऋषिकेश : AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भारत सरकार की थीम स्वस्च्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान संस्थान के अधिकारियों, चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा के तहत योगदान के लिए सामुहिक शपथ ली।
इस अवसर पर निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने एम्स परिसर में पाॅलिथीन के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। जिसके तहत पाॅलिथीन का इस्तेमाल करने पर अर्थदंड का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने बताया कि स्वच्छता व पॉलीथिन को लेकर इसलिए भी जागरुकता जरुरी है कि यह सब अनेक बीमारियों की वजह बनते जा रहे हैं। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने जोर दिया कि हमें अपने कार्यस्थल व उसके आसपास की स्वच्छता का ठीक उसी प्रकार खयाल रखना होगा जिस तरह से हम अपने घर, मंदिर, किचन आदि को साफ सुथरा रखते हैं। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.