CAPITAL

फोटोग्राफर से एकाउंट अफसर बने GMVN के असरदार गांधी!

पूर्व प्रबंध निदेशक के कार्यकाल में बेअसर हुए थे गांधी 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : गढ़वाल मंडल विकास निगम की प्रबंध निदेशक ज्योति नीरज खैरवाल को भले ही निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पसंद न किया हो लेकिन उन्होंने एक काम अच्छा किया था कि विवादित दस्तावेजों के सहारे नौकरी पाने वाले फोटोग्राफर से कथित रूप से एकाउंट अफसर बने असरदार गांधी की निगम में व्याप्त चौधराहट की हवा निकाल कर रख दी थी ।

गौरतलब हो कि ये वही गांधी हैं जो अपनी नियुक्ति से लेकर अब तक विवादित रहे हैं और उनकी नियुक्ति प्रक्रिया में व्यापक अनियमितताओं की बात सामने आई है। पूर्व प्रबन्ध निदेशक ने इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर श्री असरदार गांधी की बर्खास्तगी के पुख्ता इंतजाम कर लिये थे लेकिन ऐन बक्त पर ज्योति नीरज खैरवाल का स्थानान्तरण होने के कारण गांधी को निगम सेवा में एक बार पुनः जीवन दान मिल गया और उसकी चौधराहट फिर से कायम हो गयी।

चर्चा है कि असरदार गांधी निगम में पहाड़ी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ गैर पहाड़ियों को धुव्रीकृत करने व शीर्ष अधिकारियों को ये कह कर कि हमारे साथ निगम में नश्लीय भेद भाव होता है वह सहानुभूति बटोर कर अपने काले कारनामों पर पर्दा डालता रहा मगर ज्योति नीरज खैरवाल पर गांधी का यह टोटका बेअसर साबित हुआ नतीजतन उन्होंने गांधी को निगम मुख्यालय से ही बेदखल कर दिया था।

ज्योति नीरज खैरवाल का कार्यकाल असरदार गांधी के लिए एक दुस्वप्न की तरह था। उनसे पूर्ववर्ती प्रबन्ध निदेशकों को चमचागिरी से सम्मोहित करने वाले सतपाल गांधी ने अपनी पत्नी तक को निगम में नौकरी पर लगा दिया था जो कि आज भी निगम सेवा में कार्यरत हैं इतना ही नहीं  गांधी अवैध तरीके से अपने से सीनियर लोगों को पछाड़ कर लेखाधिकारी के पद पर काबिज हो गया जबकि वे उस पद की बुनियादी अहर्ता तक नहीं रखते थे लिहाजा पूर्व प्रबन्ध निदेशक ने असरदार गांधी बेसअसरदार कर पदच्चयुत करने के साथ ही निगम से बाहर का रास्ता दिखाने का ब्लयूप्रिंट तैयार कर लिया था जिससे उन कर्मचारियों की बांछे खिल गयी थी जो श्री असरदार गांधी से वरिष्ठ होते हुए यथोचित पद व सम्मान प्राप्त करने में विफल रह गये थे।

अब नये एमडी के आते ही बेअसरदार गाँधी से एक बार फिर असरदार गांधी बने  व्यक्ति ने  पुराने पैंतरे अपनाने शुरू कर दिये हैं । देखना होगा कि नया प्रबंधन उसे अपने इर्दगिर्द पटकने भी देता है या नहीं यह देखना काफी दिलचस्प होगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »