DEHRADUN
गुलदार ने प्रदेश की दो महिलाओं को बनाया शिकार


देहरादून । शनिवार सुबह रायवाला में मवेशी चुगा रही महिला को गुलदार ने निवाला बना डाला। महिला का नाम विमला रावत (65 वर्ष) पत्नी स्व सूरत सिंह रावत बताया गया है। घटना के दो घंटे की कॉम्बिग के बाद जंगल में महिला का शव मिला। इस दौरान भी गुलदार महिला के शव को खाने पर जुटा हुआ था तो वनकर्मियों ने फायरिंग कर गुलदार को वहां से खदेड़ा और क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लिया । घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत व आक्रोश है।
वहीं दूसरी तरफ अल्मोड़ा जिले के बल्टा गांव निवासी रीता अपनी सहेलियों और ग्रामीण महिलाओं के साथ घास काटने गई तो तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं तेंदुए ने युवती को उठाकर दूर गधेरे में फेंक दिया। घायल युवती को किसी तरह ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। युवती के सिर और शरीर पर गंभीर चोट आई है। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.