NATIONAL
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन स्वीकृत करने का मुख्यमंत्री ने किया अनुरोध

-
सीएम ने की केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट
-
टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन की स्वीकृति का उठाया मामला
-
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में ही करने का किया अनुरोध
-
रूड़की-देवबंद परियोजना के शेष कार्यों का वित्त पोषण का किया आग्रह
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल से भेंट कर टनकपुर-बागेश्वर रेल लाईन की स्वीकृति वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में करने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली व हल्द्वानी के मध्य एक विशेष रेलगाड़ी व देहरादून से काठगोदाम के लिए सुबह के समय एक शताब्दी या जनशताब्दी गाड़ी प्रारम्भ करने के साथ ही रूड़की-देवबंद परियोजना के अवशेष कार्यों का वित्त पोषण रेल मंत्रालय भारत सरकार से किए जाने का भी आग्रह किया। 


