Uttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड ने 38.67 लाख वसूला 10121 परीक्षार्थियों से जांची गयी कापियों की प्रतियों का शुल्क

  • दो रूपये प्रति पृष्ठ के स्थान पर अवैध रूप से वसूला जा रहा 400 रू. प्रति कॉपी का शुल्क 

  • 10121 परीक्षार्थियों ने ली 2011 से अब तक  अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फोटो प्रतियां

    नदीम उद्दीन

काशीपुर : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (उत्तराखंड बोर्ड) द्वारा आयोजित परीक्षाओें के अभ्यर्थी अपनी जांची हुई उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रतियां सूचना अधिकार के अन्तर्गत 400 रू. प्रति कॉपी की दर से शुल्क का भुगतान करते हुये निर्धारित फार्म पर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं। यह कापियां परीक्षा परिणाम घोषित होने के छः माह तक ही प्राप्त की जा सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर पुस्तिकायें लेने का परीक्षार्थी का अधिकार वाला फैसला देने के बाद 2011 से अप्रैल 2019 तक परीक्षार्थियों के उनकी जांची कापियां लेने के 10121 आवेदन बोर्ड को प्राप्त हुये हैं। जिस पर 38 लाख 67 हजार 82 रू. का शुल्क वसूला गया है।

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (उत्तराखंड बोर्ड) रामनगर से बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतियां सूचना अधिकार के अन्तर्गत उपलब्ध कराने के नियम प्रावधानों, आवेदनों तथा प्रप्त शुल्क की सूचनायें मांगी। इसके उत्तर में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के लोक सूचना अधिकारी/अपर सचिव नवीन चन्द्र पाठक ने उत्तर पुस्तिकायें प्राप्त करने के नियम, प्रक्रिया, शुल्क तथा प्राप्त आवेदनों तथा वसूले गये शुल्क की सूचनायें अपने पत्रांक 27 से उपलब्ध करायी है।

श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार वर्ष 2011 से 2013 तक तो उत्तर पुस्तिका हेतु रू.2 प्रति पृष्ठ तथा आवेदन शुल्क रू. 10 की दर से शुल्क वसूला गया है लेकिन 2014 से 400 प्रति कॉपी की दर से शुल्क वसूला जा रहा है। उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा विभाग के 12 जुलाई 2013 के शासनादेश से रू. 400प्रति विषय शुल्क निर्धारित कर दिया गया है।

श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार परीक्षा कापियों के लिये अलग से प्रक्रिया भी लागू कर दी गयी है। मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका के लिये रू. 400 प्रति प्रश्न पत्र की दर से ट्रेजरी चालान लगाकर उसकी मूल प्रति संलग्न कर स्वयं अथवा स्पीड पोस्ट द्वारा सचिव उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर जिला नैनीताल को परीक्षाफल घोषणा के उपरान्त प्रेषित करना होगा। परीक्षा उत्तर पुस्तिकायें परीक्षा परिणाम घोषित होने के छः माह उपरान्त नष्ट कर दी जाती है इसलिये इसके बाद उत्तर पुस्तिकायें देना संभव नहीं होगा। निर्धारित प्रार्थना पत्र में परीक्षार्थी का फोटो लगाने तथा उत्तर पुस्तिकाओें को प्रकाशित किये जाने हेतु उपयोग नहीं करने की घोषणा का भी प्रावधान है। ट्रेजरी चालान के हेड 0202 शिक्षा, खेल, कला संस्कृति 01- सामान्य शिक्षा 102 माध्यमिक शिक्षा 02-बोर्ड परीक्षाओं का शुल्क उल्लेखित किये गये हैं।
श्री नदीम को वर्ष 2011 से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि (22 अप्रैल 2019) तक प्राप्त आवेदनों व प्राप्त शुल्क की सूचना भी उपलब्ध करायी गयी है। इसके अनुसार कुल 10121 आवेदन प्राप्त किये गये है। जिसमें 3514 हाई स्कूल के परीक्षार्थियों के तथा 6607 इन्टर के परीक्षार्थियों के आवेदन है। इसमें कुल 38 लाख 67 हजार 82 रूपये का शुल्क वसूला गया है जिसमें 13 लाख 54 हजार 229 रूपये का शुल्क हाई स्कूल के परीक्षार्थियों से तथा 25 लाख 12 हजार 853 का शुल्क इन्टर के परीक्षार्थियों से केवल कापियों की प्र्रति देने के लिये वसूला गया है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार 2011 से 2013 तक रू. 10 आवेदन शुल्क तथा 2 रू. प्रति पृष्ठ की दर से सूचना हेतु शुल्क वसूला गया है। वर्ष 2011 में 50 परीक्षार्थियों से 2253 रू. 2012 में 323 परीक्षार्थियों से 5464 रू., 2013 में 114 परीक्षार्थियों से 8965 रू. का शुल्क वसूला गया है। जबकि 2014 से 400 रू. प्रति कॉपी शुल्क लागू करने के उपरान्त 2014 में 2382 आवेदकों से 9 लाख 49 हजार 600, वर्ष 2015 में 1787 आवेदकों से 7 लाख 14 हजार 800, वर्ष 2016 में 1989 आवेदकों से 7 लाख 95 हजार 600, वर्ष 2017 में 1494 आवेदकों से 5 लाख 97 हजार 600, वर्ष 2018 में 1982 आवेदकों से 7 लाख 92 हजार 800 रू. का शुल्क वसूला गया है।
सूचना अधिकार सहित 43 पुस्तकों के लेखक व कानून विशेषज्ञ नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने बताया कि सूचना अधिकार के अन्तर्गत किसी शासनादेश से शुल्क नहीं बढ़ाया जा सकता है सूचना अधिकार नियमावली में उल्लेखित आवेदन शुल्क रू. 10 तथा 2 रू. प्रति पृष्ठ की दर से शुल्क लेने का ही बोर्ड हकदार है। गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण लगाने पर निः शुल्क परीक्षा कॉपी की प्रतियां बोर्ड को उपलब्ध करानी चाहिये।

Related Articles

Back to top button
Translate »