राहुल गांधी ने आज की सभा में भी झूठ बोला: त्रिवेंद्र रावत
- पांचों संसदीय सीटों पर भाजपा की होगी जीत
- पूर्व मंत्री केदार सिंह फोनिया सहित दो पूर्व आईएएस अधिकारी आये भाजपा में
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि वह पिछले 23 मार्च से राज्य में 40 जनसभाएं कर चुके हैं। दो साल के कार्यकाल में 700 से अधिक सभाएं और बैठकें की। आज के माहौल से स्पष्ट है कि भाजपा राज्य की पांचों लोक सभा सीटों पर जीत दर्ज कराएगी। राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है। श्रीनगर, अल्मोड़ा व हरिद्वार में राहुल की फ्रलॉप जनसभाओं से साफ हो गया है कि कांग्रेस को यहां से निराशा ही हाथ लगने वाली है। कांग्रेस ने जनता से हमेशा झूठे वादे किये। धारा 124(ए) समाप्त करने की घोषणा से देश में उबाल आ गया है।
रावत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने आज की सभा में भी झूठ बोला है। किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत राज्य के 5.6 लाख किसानों को खाते के माध्यम से पहली किश्त मिल चुकी है, जबकि राहुल ने बिना तथ्यों के कह दिया कि उत्तराखण्ड में किसी का इसका लाभ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को केन्द्र सरकार से लगातार भरपूर सहयोग मिल रहा है। वर्षो से रूकी जल विद्युत परियोजनाओं को हरी झंडी मिली है। नई रेल परियोजनाओं के सर्वेक्षण के लिए 120 करोड़ मिल चुके हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि जीएसटी से सभी संबंधित वर्गों को लाभ हुआ है।
वार्ता के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, उपाध्यक्ष विनय रोहिला, मीडिया प्रभारी डा. देवेन्द्र भसीन, महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, सह मीडिया प्रभारी बलजीत सिंह सोनी, अजेन्द्र अजय, संजीव वर्मा आदि भी मौजूद थे।