ELECTION

गरीबी ही खत्म हो जाएगी, तो दीदी की पॉलिटिक्स भी खत्म : प्रधानमंत्री

  • पवित्र बंगाल की धरती का मुझ पर बहुत ऋण : मोदी 
  • बंगाल की कविता और क्रांति का रिश्ता दुनिया में अनूठा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

कोलकाता :  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और कोलकाता में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और पश्चिम बंगाल की बदहाली के लिए राज्य की तृणमूल सरकार, पूर्ववर्ती कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार और देश में 55 वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी पर जम कर हमला बोला।

  • यह है स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद की पावन भूमि

श्री मोदी ने कहा कि बंगाल की कविता और क्रांति का रिश्ता दुनिया में अनूठा है। एक ओर विद्यापति, चंडीदास, जॉयदेव, और गुरूदेव ने बंगाल की आवाज को मधुरता दी तो वहीं खुदीराम बोस, सूर्य सेन और नेताजी बोस सहित अनेक वीर-वीरांगनाओं ने क्रांति को आत्मा दी। यह स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद की पावन भूमि है। इस पवित्र बंगाल की धरती का मुझ पर बहुत ऋण है। जीवन के एक पड़ाव में जब मैं वैराग्य की ओर बढ़ रहा था तो इसी बंगाल की धरती ने मुझे आदेश दिया कि देश की सेवा ही मेरी नियति है। उन्होंने कहा कि 72 साल की निराशा और जड़ता से देश को बाहर निकालना है। हर प्रतिभा, चाहे वो ग़रीब हो या अमीर के लिए इस देश में अवसर पैदा करने है। देश के कोने-कोने में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना है। अन्नदाता किसान की आय दोगुनी करनी है। सेना का आधुनिकीकरण कर उसे मज़बूत बनाना है। स्पेस हो या साइंस, 72 साल की कमियों को पूरा कर दुनिया में सबसे आगे जाना है।

  • दीदी को राज्य के गरीबों की चिंता नहीं

प्रधानमंत्री ने राज्य की तृणमूल सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में एक स्पीड ब्रेकर है, जिनको आप दीदी के नाम से जानते हैं। दीदी को राज्य के गरीबों की चिंता नहीं है। आखिर दीदी को गरीबी की पॉलिटिक्स करनी है तो वे गरीबी खत्म करने के लिए कैसे काम कर सकती हैं? अगर गरीबी ही खत्म हो जाएगी, तो दीदी की पॉलिटिक्स खत्म हो जाएगी। गरीब की चिंता को समझते हुए केंद्र की एनडीए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। गरीब को कहा कि बीमारी की स्थिति में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा, आपको एक भी रुपया अस्पताल में खर्च नहीं करना पड़ेगा लेकिन स्पीड ब्रेकर दीदी ने क्या किया? गरीब का भला करने वाली इस योजना पर पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया। दीदी ने पश्चिम बंगाल के 70 लाख से ज्यादा किसान परिवारों के विकास पर भी ब्रेक लगा दिया है। देश के तमाम राज्यों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं लेकिन दीदी तो दीदी ठहरीं। किसानों की भलाई के लिए इस योजना पर भी दीदी ने पश्चिम बंगाल में ब्रेक लगा दिया। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन भर की कमाई को लुटने से बचाने के लिए ‘रेरा’ कानून बनाया लेकिन दीदी ने इस क़ानून को लागू करने से भी इनकार कर दिया।

  • लेफ्ट हो, कांग्रेस हो या दीदी हो, ये सभी एक ही सिक्के के दो पहलू

श्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाला हुआ। दीदी के मंत्री, दीदी के विधायक, दीदी के साथी हमारे गरीब भाई-बहनों का पैसा लूट कर भाग गए। उन्होंने कहा कि चाहे लेफ्ट हो, कांग्रेस हो या दीदी हो, ये सभी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इन सभी विपक्षी पार्टियों की राजनीति पश्चिम बंगाल के गरीब होने पर ही टिकी है लेकिन ये भूल रहे हैं कि इनका मुकाबला एक चौकीदार से है जो बहुत ईमानदारी से, बहुत परिश्रम से ये चौकीदार पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काम कर रहा है।

  • यह लोक सभा चुनाव दो स्पष्ट धाराओं के बीच का चुनाव

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार का लोक सभा चुनाव दो स्पष्ट धाराओं के बीच का चुनाव है। एक ओर ईमानदार चौकीदार है तो दूसरी ओर दागदार ही दागदार हैं। एक तरफ देश को गर्व देने वाली सरकार है और दूसरी तरफ आपको शर्मिंदा करने वालों की भरमार है। एक तरफ आतंक को करारा जवाब देने वाली सरकार है और दूसरी तरफ पाकिस्तान के पक्षकार हैं।

  • आतंकियों को मारने का जितना दर्द पाकिस्तान को हुआ
  • उससे भी ज्यादा दर्द कोलकाता में बैठी दीदी को भी हुआ

श्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने हाल में देखा और सुना होगा कि जब बालाकोट में हमारे सपूतों ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा तो जितना दर्द पाकिस्तान को हुआ, उससे भी ज्यादा दर्द कोलकाता में बैठी दीदी को हुआ। बोलने लगी कि मोदी ने ये क्यों किया? मोदी सबूत दो। मोदी को आतंकियों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि ये कैसा भारत चाहते हैं, इनकी मंशा बिल्कुल साफ होती जा रही है। दिल्ली में जब यूपीए की रिमोट वाली सरकार थी तब आए दिन आतंकवादी हमले होते थे लेकिन इन्होंने कभी भी हमारे वीरों को खुली छूट नहीं दी।

  • आज नए भारत की ठोस नींव तैयार हो रही है

प्रधानमंत्री ने कहा कि चाहे सर्जिकल स्ट्राइक हो, चाहे एयर स्ट्राइक हो, चाहे अंतरिक्ष में स्ट्राइक हो, हर क्षेत्र में आज नए भारत की ठोस नींव तैयार हो रही है और ये सबकुछ देश की जनता के एक वोट के कारण संभव हो सका है। आपके कारण नामुमकिन भी आज मुमकिन बना है। आज कुछ लोग हैं जो मोदी का विरोध करते-करते मां भारती का विरोध करने लगे हैं। एयर स्ट्राइक पर शक कौन कर रहा था? सेना पर शक  कौन कर रहा था? ये किसने कहा था कि आतंकियों की लाशें दिखाओं? सपूतों से सबूत मांगने का पाप कौन कर रहा था? हमारे वीर जवानों के पास सर्जिकल स्ट्राइक करने का सामर्थ्य पहले भी था। हमारे वैज्ञानिकों के पास अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने का सामर्थ्य पहले भी था। अगर कुछ नहीं था तो तब की सरकार की नीयत नहीं थी, उनकी हिम्मत नहीं थी। अपने वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की अपनी नीति की वजह से कांग्रेस हमेशा आतंकवाद के प्रति सिर झुकाती रही है, नर्म रुख अख्तियार करती रही है। आपका ये चौकीदार कांग्रेस के ढकोसला पत्र और देश की सुरक्षा के बीच एक दीवार बन कर खड़ा है।

  • हमारी सरकार जो संकल्प लेती है तो उसे सिद्ध करती है

पश्चिम बंगाल में विपक्ष की हुई रैली पर बोलते हुए श्री मोदी ने कहा कि पश्चिम बांगाल में एक मंच पर कुछ लोगों को कहते सुना था मोदी हटाओ… मोदी हटाओ… देश के हर कोने से लोगों को इकठ्ठा किया था, अलग अलग राज्यों से नेता बंगाल आए सिर्फ इसलिए कि मोदी हटाओ… आखिर मोदी ने ऐसा क्या गुनाह किया था? गरीबों को घर देना गुनाह है क्या, अगर ये गुनाह है तो हाँ, ये गुनाह मैने किया है। गरीबों को शौचालय देना गुनाह है, तो हाँ, ये गुनाह मैने किया है। गरीबों को रसोई गैस देना गुनाह है, तो हाँ, ये गुनाह मैने किया है। गरीबों को मुफ्त इलाज देना गुनाह है, तो हाँ, ये गुनाह मैने किया है। हमारी सरकार जो संकल्प लेती है तो उसे सिद्ध करती है। 5 वर्ष पहले क्या किसी ने सोचा था क्या कि 5 लाख तक का इनकम टैक्स माफ हो जाएगा लेकिन नामुमकिन अब मुमकिन है। 5 वर्ष पहले क्या किसी ने सोचा था क्या कि गरीबों को 10% आरक्षण मिलेगा लेकिन नामुमकिन अब मुमकिन है।

  • आप आश्वस्त रहिए घुसपैठियों को भी छोड़ा नहीं जाएगा

कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कल कांग्रेस ने ढकोसला पत्र जारी किया। इसमें कांग्रेस ने वादा किया है कि वह जम्मू कश्मीर और हिंसा प्रभावित दूसरी जगहों पर हमारे सुरक्षाबलों को जो एक विशेष अधिकार मिला हुआ है उसको हटाएगी। यानि हमारे सैनिकों को आतंकी और पत्थरबाजों के सामने लाचार करने का पूरा प्लान ये कांग्रेसी और महामिलावटी गठबंधन वाले लोग बना रहे हैं। कांग्रेस की, टीएमसी की, इन सभी महामिलावटियों की यही नीति और रीति रही है कि देश को दशकों से आतंक झेलना पड़ा है। जिस तरह आतंकियों और नक्सलियों पर इस चौकीदार ने निर्णायक कार्रवाई की है, आप आश्वस्त रहिए घुसपैठियों को भी छोड़ा नहीं जाएगा। वहीं जो हमारे शरणार्थी हैं, जो कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल का शिकार रहे हैं, उनके साथ इंसाफ भी यही चौकीदार करेगा।

  • आपके वोट से भ्रष्टाचारी जेल के अंदर जाएंगे

श्री मोदी ने कहा कि 2014 में आपके वोट के कारण हम गड्ढों को भर पाए, 2019 में आपके वोट से विकास का हाईवे बनेगा। 2014 में आपके वोट के कारण आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब मिला, 2019 में आपका वोट आतंकवाद को खत्म करने में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। 2014 में आपके वोट के कारण सरकार की प्राथमिकता फैमिली फर्स्ट से बदलकर इंडिया फर्स्ट हुई, 2019 में आपके वोट से भारत वैश्विक स्तर पर फर्स्ट होने का प्रयास करेगा। 2014 में आपके वोट के कारण भ्रष्टाचारी जेल के दरवाजे तक पहुंचे, 2019 में आपके वोट से भ्रष्टाचारी जेल के अंदर जाएंगे। 2014 में आपके वोट के कारण हम देश की मजबूत बुनियाद का निर्माण कर पाए, 2019 में आपके वोट से एक नए भारत की दिव्य इमारत का निर्माण होगा।

  • 55 साल के परिवार तंत्र में युवा प्रतिभाओं ने वंशवाद के नीचे दम तोड़ा 

प्रधानमंत्री ने कहा कि 55 साल के परिवार तंत्र में युवा प्रतिभाओं ने वंशवाद के नीचे दम तोड़ दिया। 55 साल के परिवार तंत्र में महनत का गला भ्रष्ट्राचार ने घोट दिया। 55 साल के परिवार तंत्र में ग़रीब के सपनों को वोटेबैंक ने कुचल दिये. 55 साल के परिवार तंत्र ने सेना के शोर्य को दलाली का ग्रहण लगा दिया। 55 साल के परिवार तंत्र ने देश के लोगों के त्याग और देशभक्ति को कुंठित कर दिया।

  • तृणमूल कांग्रेस ने लेफ्ट से बम बंदूक का जो कल्चर उधार पर है लिया

श्री मोदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने लेफ्ट से बम बंदूक का जो कल्चर उधार पर लिया है, उसे परास्त करने का मौका यह चुनाव है। मुझे पूरा भरोसा है कि पश्चिम बंगाल के हितों की रक्षा के लिए, यहां के गौरव की रक्षा के लिए, यहां की संस्कृति की रक्षा के लिए और अपने बेहतर भविष्य के लिए राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को वोट देगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »