Uttarakhand
दूल्हा-दुल्हन को उपहार में दिया कूड़ादान,स्वच्छता का अनूठा अभियान

- -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान
- – नई दिशा देने में लगे हैं इंजीनियर भवान रावत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रूद्रप्रयाग। वैसे को आपने देखा होगा कि शादी समारोह में अक्सर दुल्हा दुल्हन को उपहार में अलग-अलग कीमती उपहार दिए जाते है, लेकिन एक प्राइवेट कम्पनी में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्यरत भवान सिंह रावत दुल्हा-दुल्हन को उपहार में कूडेदान भेंट करते हैं। यह इंजीनियर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से इतने प्रेरित हुए कि इन्होंने मेरा गांव सच्छ गांव अभियान शुरू किया है और पिछले एक साल से इस अभियान को मुकान देने मे लगे है।
चमोली जिले के दूरस्त गांव कोसा के निवासी इंजीनियर भवान सिंह रावत पिछले एक साल से इस अभियान में जुटे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर भुवन ने इसी की तर्ज पर मेरा गांव स्वच्छ गांव अभियान छेडा। जिसके तहत वह गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करते और वहां कूडेदान भी देते है। अब तक वह डेढ सौ से अधिक गांव में कूडेदान वितरित कर चुके हैं। ऐसा नहीं कि किसी एनजीओ या अन्य कोई आर्थिक सहायता से वह यह कार्य कर रहे हैं, लेकिन खुद की सैलरी से ही वह इस अभियान को सफल बनाने में जुटे है
जिला मुख्यालय में एक शादी समारोह में इंजीनियर ने दुल्हा-दुल्हन को उपहार में कूडादान भेंट किया और अब तक वह कई शादी समारोह में दुल्हा-दुल्हन को ऐसा उपहार भेंट कर चुके है। भवान सिंह का मानना है कि ऐसे मौके पर कूडेदान भेंट करने से लोगों में अधिक जागरूकता फैलती है और यह स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने बेहतर तरीका भी है। वहीं नव दम्पति मनमोहन सिंधवाल एवं लक्ष्मी ने भी इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें भी बहुत खुशी महसूस हुई है।