बैजरों जा रहा सूमो वाहन के खाई में गिरने से तीन मरे और पांच घायल
- चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
पौड़ी : कोटद्वार – गुमखाल मोटर मार्ग के दुगड्डा से करीब 5 किलोमीटर आगे एनएच 534 पर भदालीखाल के पास हुई सूमो वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी है जबकि पांच लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना सोमवार प्रातः तब घटी जब दिल्ली से बैजरों जा रही सवारियों से भरी मैक्स 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए गए हैं।
सूत्रों के अनुसार दुर्घटना तब घटी जब गाड़ी के ड्राइवर को झपकी आ गई थी। झपकी आने के कारण ही वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने घायलों को खाई से बाहर निकाला और घायल हुए पांचों लोगों का बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती करवाकर इलाज शुरू किया।
दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति सुरेश के अनुसार गांव के लोगों ने जब 108 नंबर पर एम्बुलेंस के लिए फोन किया तो 108 से काफी देर तक यही जवाब मिलता रहा कि उसकी गाड़ी में तेल नहीं है। उन्होंने कहा कि पास के गांव के लोग ही उन्हें हॉस्पिटल तक लेकर आए।