CRIME

भाजपा के पूर्व संगठन महामन्त्री संजय कुमार के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

  • भाजपा कार्यकर्ता युवती ने संगठन महामंत्री पर लगाया था दुर्व्यवहार का आरोप 
  • आईपीसी की धारा 294, 354, 506 के तहत मुकदमा दर्ज
  • भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का शनिवार को वायरल हुआ एक वीडियो

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । भाजपा के चर्चित पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन संजय कुमार पर यौन उत्पीड़न के मामले में युवती के जांच अधिकारी को दिए गए बयान के बाद शनिवार देर रात कोतवाली पुलिस ने संजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले के चर्चा में आने के बाद जहां भाजपा संगठन मंत्री नवंबर से देहरादून से गायब हो गए थे वहीं युवती भी डर के मारे देहरादून से बाहर चली गयी थी। 

गौरतलब हो कि आरोप लगाने वाली युवती ने शनिवार दोपहर में एसपी ग्रामीण सरिता डोबाल के सामने अपने बयान दर्ज कराए थे। जिसके बाद एसपी ग्रामीण ने देर शाम प्रकरण पर अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी थी । मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने कोतवाली पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए।

गौरतलब हो कि बीते नवंबर माह की तीन तारीख को युवती ने संजय कुमार पर फोन पर अश्लील बात करने और शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी पर लगे इन आरोपों से सियासी हलके में तूफान खड़ा हो गया और आनन-फानन में संजय कुमार को पद से हटा दिया गया था।

वहीं युवती की ओर से इस मामले में एसएसपी निवेदिता कुकरेती को ई-मेल के जरिये तहरीर भेजी गई थी। जिसे संज्ञान में लेकर एसएसपी ने एसपी ग्रामीण सरिता डोभाल को जांच सौंपी थी। मामले में एसपी ग्रामीण तभी से पीड़िता से संपर्क कर उसे बयान के लिए बुलाती रहीं, लेकिन वह कभी सुरक्षा तो कभी कोई और कारण बताकर बयान देने में असमर्थता जताती रही थी।

बीते दिन शनिवार को पीड़िता ने देहरादून पहुंचने पर एसपी ग्रामीण सरिता डोबाल से संपर्क किया। वहीं एसपी ग्रामीण ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि युवती उनसे मिलने आई थी और उसने अपना बयान दर्ज कराते उसके साथ घटित घटना के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। पुलिस अधिकारी को दिए गए बयान में युवती ने कहा कि उसके पास पूर्व संगठन महामंत्री संजय कुमार के खिलाफ पूरे और पक्के सबूत हैं। जिसके बाद उसने घटना क्रम की सभी ऑडियो क्लिपिंग पुलिस को सौंप दी है।

वहीं देर शाम एसपी ग्रामीण ने प्रकरण पर अपनी जांच रिपोर्ट एसएसपी निवेदिता कुकरेती को सौंप दी। जिसके बाद एसएसपी ने मामले में बिना देर किए मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया। देहरादून कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि पूर्व भाजपा नेता संजय कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 354, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब बयान के लिए संजय को नोटिस भेजा जाएगा।

इससे पहले शनिवार को ही पूर्व भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन पर मीटू का आरोप लगाने वाली पीड़िता और भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में पीड़िता नेता को अपनी पीड़ा सुना रही है। पीड़िता वीडियो में कह रही है कि क्या किसी प्रचारक को इस तरह हरकत करने का अधिकार है। वीडियो में बातचीत में वह कह रहे हैं कि उनका भी मीटू हो सकता है। तो पीड़िता कहती है, हां हो सकता है। फिर नेता कहते हैं कि क्या प्रचारक इंसान नहीं होता। शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया में छाया रहा।

Related Articles

Back to top button
Translate »