चर्चित आईएएस ओम प्रकाश हुए हल्के, जावलकर को किया भारी

- ओम प्रकाश को उड्डयन से पूरी तरह किया गया मुक्त
- दिलीप जावलकर को यूसीडीए का पूरा प्रभार व सचिव पर्यटन भी
- ज्योति यादव के कतरे गए पंख पर्यटन के प्रभार हटाए गए
देहरादून के जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन से नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ले लिया है। इस पद पर आईएएस विनय शंकर पांडेय का तबादला किया है। वे ऊधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर तैनात थे। आईएएस आशीष जोशी से कृषि एवं उद्यान हटाकर प्रभारी सचिव आवास एवं गृह की जिम्मेदारी दी गई है। प्रभारी सचिव बने भूपाल सिंह मनराल को कार्मिक, नियोजन, मुख्य सचिव के स्टाफ आफिसर और निदेशक शहरी विकास का प्रभार दिया है। प्रभारी सचिव बने बृजेश कुमार संत को खनन एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई है।
अपर सचिव डॉ. वी. षणमुगम को संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रभार से अवमुक्त कर दिया गया है। उनके शेष विभाग यथावत रहेंगे। अपर सचिव राम बिलास यादव को महिला कल्याण व आयुक्त निशक्तजन के पद से मुक्त करते हुए उनके शेष विभाग बनाए रखे गए हैं। जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन से कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। उनके शेष विभाग यथावत रखे गए हैं।
अपर सचिव ज्योति यादव को पर्यटन व अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। शेष विभाग उनके पास बने रहेंगे। सचिव लोकसेवा आयोग आनंद स्वरूप का तबादला हरिद्वार से अपर सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्योग के पद पर किया गया है। अपर सचिव अल्पसंख्यक कल्याण व ऊर्जा कै. आलोक शेखर तिवारी को वैकल्पिक ऊर्जा का प्रभार दिया गया है। साथ ही उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण के निदेशक व मदरसा शिक्षा परिषद के निदेशक पद से मुक्त कर दिया गया है।
अपर सचिव उदयवीर यादव को गृह विभाग से मुक्त करते हुए उन्हें गोपन की जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया है। अपर सचिव को पुनर्गठन अतुल कुमार गुप्ता को सिंचाई और लघु सिंचाई का भी प्रभार दिया गया है। हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक कुमार से हरिद्वार विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया है। आईएएस रोहित मीणा को चमोली के डिप्टी कलेक्टर के पद से स्थानांतरित कर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक पद पर भेजा गया है। देहरादून के सिटी मजिस्ट्रेट मनुज गोयल का तबादला मुख्य विकास अधिकारी ऊधमसिंह नगर के पद पर किया गया है।
सचिवालय सेवा के अधिकारियों के भी बदले प्रभार कार्मिक विभाग ने सचिवालय सेवा के अधिकारियों के भी तबादले कर दिए हैं। अपर सचिव देवेंद्र पालीवाल से सिंचाई व लघु सिंचाई का प्रभार हटा दिया है। उनके शेष प्रभार यथावत रखे गए हैं। अपर सचिव सुमन सिंह वल्दिया को श्रम से अवमुक्त करते हुए राजस्व व कार्मिक बनाए रखे गए हैं। अपर सचिव रमेश कुमार को मौजूदा विभागों के साथ श्रम का भी प्रभार दिया गया है।
अपर सचिव सुनील श्री पांथरी को कार्मिक से मुक्त कर दिया गया है। उनके शेष विभाग यथावत रखते हुए उसमें गृह विभाग को जोड़ा गया है। अपर सचिव धीरेंद्र सिंह दताल को अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण व निदेशक मदरसा शिक्षा परिषद की जिम्मेदारी दी गई है। उनसे जलागम को हटाकर बाकी प्रभार बनाए रखे गए हैं। अपर सचिव बीआर टम्टा के प्रभारों में निदेशक भाषा संस्थान को शामिल किया गया है। उनके बाकी विभाग बने रहेंगे। अपर सचिव दिनेश चंद्र भट्ट सचिवालय प्रशासन के साथ जलागम का भी प्रभार दिया गया है।