NANITAL

दूरदराज इलाके तक योजनायें पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्व

  • मल्लाकांडा से तल्लाकांडा तक दो  किमी सडक बनायी जायेगी : आर्य 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
रामनगर : नये साल के आगमन की आहट के बीच सर्द मौसम में सूबे के समाज कल्याण एवं परिवहन मंत्री श्री यशपाल आर्य ने विकास खण्ड बेतालघाट के अतिदुर्गम कांडा गांव पहुंचकर  पात्र 55 गरीब महिलाओं को उज्जवला योजना के अन्तर्गत निशुल्क गैस कनैक्शन दिये जिसे पाकर महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आ गई। गांव मे ही मंत्री श्री आर्य द्वारा शिविर लगाकर जनसमस्यायें सुनी तथा दर्जनों समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। 
उपस्थित जनसमुदाय को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुये मंत्री श्री आर्य ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ दूरदराज इलाके तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्व है। सरकार जनता के द्वार पहुचकर उनकी समस्याओं को जहां हल कर रही है वही पात्र लोगों को योजनाओ का सीधा लाभ भी दिया जा रहा है। उज्जवला गैस कनैक्शन प्राप्त महिलाओं से उन्होने कहा कि अब उनकी जिन्दगी से प्रदूषण का धूआं हट चुका है गैस के प्रयोग से जहां पर्यावरण सुरक्षित रहेगा वही महिलाओं का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा। 
श्री आर्य ने जनसमस्याये सुनने के बाद कहा कि मल्लाकांडा से तल्लाकांडा तक दो  किमी सडक बनायी जायेगी इसके साथ ही फफड़िया-कांडा सडक कटान मे क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को भी दो माह के भीतर दुरूस्त करते हुये पेयजल की आपूर्ति बहाल करा दी जायेगी। उन्होने कहा कि कांडा से तल्लीसेटी तक सडक निर्माण के लिए जल्द ही सर्वे कराकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने शिविर मे मौजूद अधिकारियों से कहा कि वह जनसमस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर एवं संवेदनशील रहें।  उन्होने कहा कि 21 जनवरी को डाॅन में समाज कल्याण का विशेष शिविर लगाया जायेगा जिसमें विभिन्न पात्र लोगों के फार्म भरवाकर उन्हें पेंशन आदि से लाभान्वित किया जायेगा। 
कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत सदस्य दिवानी राम, ग्राम प्रधान गोपाल राम, ईश्वरी लाल, मदन राम, चन्द्र राम, पान सिह,नवीन कश्मीरा, खीमसिह, कृपालसिह, कंचन पंत अम्बी राम, रतन नाथ, लच्छीराम के अलावा गोपाल सिह, मंगल सिह, गोसंाई सिह, हरीश चन्द्र, काशीराम, पूरन सिह, बालम सिह,नन्दराम, प्रेम राम, महेश चन्द्र, ख्याली,चन्दूराम, कृपाल सिह, नन्दन सिह, के अलावा मण्डल अध्यक्ष दिलीप बोहरा के साथ ही नन्दन सिह, शेर सिह, दीवान सिह,टीकाराम, गोपाल राम, दीप रेखाडी, इन्दर सिह बोहरा, एसलाल, प्रदीप पुठिया, रूपकिशोर, बद्री सिह, कुलवन्त सिह जलाल,तारा भण्डारी,गोपाल जोशी, गणेश पंत, सुरेन्द्र सिह भण्डारी, लीलाधर खंडूरी के अलावा उपजिलाधिकारी प्रमोद कुुमार, कुमायू मण्डल विकास निगम के गैस प्रबन्धक डीएन आर्य के अलावा बडी संख्या मे ग्रामवासी मौजूद थे। 

Related Articles

Back to top button
Translate »