Uttarakhand

एलटी भर्ती परीक्षा में धांधली की आशंका,सीएम से जांच की मांग

  • 30 चयनित छात्रों के मनोविज्ञान में शत प्रतिशत अंक पर संदेह 
देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून। उत्तराखंड से एक बार फिर भर्ती परीक्षा में धांधली की खबर आ रही,हांलाकि ये अभी जांच का विषय है कि धांधली हुई भी है या नहीं लेकिन जिस तरह तथ्य को सामने लाया गया है,उससे लगता है कि दाल में कुछ काला हो सकता है।
मामला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दरबार तक पहुंच गया है,मामला उन बेरोगारों के द्धारा उठाया गया है,जो खुद इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुए थे,बेरोजगारों के द्वारा 30 चयनित शारीरिक शिक्षक के चयन को लेकर मामला उठा है,जिसमें 30 चयनित छात्रों के मनोविज्ञान में शत प्रतिशत अंक आने पर भर्ती प्रक्रिया में आंशका जाहिर कर जांच की मांग की गई। 
मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में बेरोजगारों ने 30 चयनित छात्रों के ओ एमआर सीट भी सौंपी है। जबकि बेरोजगारों ने सबसे बड़ा सवाल खड़ा ये किया है कि चयनित अभ्यिार्थियों में से कुछ ने तो ओएमआर सीट भरने में अनुक्रमांक अंग्रेजी में वन टू और थ्री वर्तनी को सही नहीं लिखा गया है।
मामला बेरोजगारों के द्वारा कोर्ट के समक्ष भी लाया गया है,और अब मुख्यमंत्री के समक्ष भी लाया गया है,ऐसे में अब देखना यह होगा कि जिस भर्ती परीक्षा की मांग बेरोजगार कर रहे है,उस भर्ती परीक्षा की जांच आशंका के बाद सरकार जांच कराती है या नहीं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »