NATIONAL

सीबीआइ प्रमुख पर एक्शन, कांग्रेस कह रही राफेल से कनेक्शन

  •  राफेल और सीबीआई को लेकर आरोप- प्रत्यारोप चरम पर 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली । सीबीआइ में मचे घमासान के बाद सरकार के लिए एक्शन को कांग्रेस राफेल से कनेक्शन करने में जुटी है। कांग्रेस पार्टी देशभर में सीबीआइ मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। वहीं, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली में सीबीआइ मुख्यालय पर धरना देंगे।

गौरतलब है कि देश की अहम जांच एजेंसी सीबीआइ में घमासान छिड़ा हुआ है। एजेंसी के दो बड़े अफसर, डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने एक दूसरे पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों ने ये एक-दूसरे पर ये आरोप एक ही मामले में लगाए हैं। डायरेक्टर आलोक वर्मा ने स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए अस्थाना ने दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली है। वहीं, मामला बढ़ता देख पीएम मोदी ने दोनों अफसरों को तलब किया लेकिन बताया जाता है कि कोई हल नहीं निकला।

जिसके बाद सरकार का कहना है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराने के लिए उसने दोनों अफसरों को छुट्टी पर भेज दिया है। डायरेक्टर आलोक वर्मा ने सरकार के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और आरोप लगाया है कि सरकार कुछ हाई प्रोफाइल मामलों की जांच से घबरा गई है, जबकि जरूरी नहीं कि जांच की दिशा वो हो जो सरकार चाहे। विपक्ष का भी सीबीआइ डायरेक्टर पर हुए इस एक्शन का राफेल कनेक्शन जोड़ने में जुटा है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ने वर्मा को इसीलिए हटाया क्योंकि वे राफेल सौदे की जांच शुरू करने वाले थे।

राफेल और सीबीआई को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप- प्रत्यारोप अपने चरम स्तर पर पहुंच चुका है। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है। अब तो भाजपा ने भी पलटवार करते हुए सीधा आरोप ज़़ड दिया कि राहुल का दर्द यह है कि उन्हें राफेल डील में संजय भंडारी के जरिए कमीशन नहीं मिल पाया। यही कारण है कि रोज झूठी कहानियां बनाकर लोगों को भरमाते हैं।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »