CAPITAL

फौज में अफसर बनेगी शहीद जवान की पत्नी

देहरादून : चंद्रबनी निवासी शहीद शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता मल्ल का चयन चेन्नई स्थित आर्मी ट्रेनिंग ऐकेडमी (ओटीए) के लिए हुआ है। ऐकेडमी में सालभर सैन्य प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह सेना में लेफ्टिनेंट बन जाएगी। अपने पति की शहादत के बाद सेना ज्वाइन करने का निर्णय लेकर संगीता ने मिसाल पेश की है। अपने पति की शहादत के बाद संगीता ने अपना हौसला कमजोर नहीं होने दिया। वर्तमान में वह बैंक में कार्यरत भी हैं। पति की शहादत के बाद उन्होंने फौजी वर्दी पहन देश सेवा करने का निर्णय लिया है।

सालभर बाद सेना में अफसर बनने जा रही शहीद राइफलमैन शिशिर मल्ल की पत्नी संगीता मल्ल को शुक्रवार को क्लेमेनटाउन स्थित सैन्य परिसर में सम्मानित किया गया। स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर सुभाष पनवर ने संगीता को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। 

आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेनटाउन की पूर्व छात्रा रही संगीता आगामी अप्रैल में ओटीए ज्वाइन करेंगी। उनके पति राइफलमैन सितंबर 2015 में जम्मू-कश्मीर के बारामुला सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ करते हुए शहीद हो गए थे। शहीद शिशिर मल्ल को मरणोपरांत 26 जनवरी 2016 को  सेना मेडल प्रदान किया गया था। 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »