NANITAL

ISBT मुद्दे पर सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगी नेता प्रतिपक्ष हृदयेश

  • डॉ. इंदिरा हृदयेश 30 जनवरी को गौलापार बस अड्डा स्थल पर करेंगी भूख हड़ताल शुरू

  • मंडी शिफ्ट करने का व्यापारियों ने किया  विरोध प्रदर्शन 

हल्द्वानी  : गौलापार में प्रस्तावित आईएसबीटी को हटाने के विरोध में कांग्रेस समेत तमाम संगठनों से संघर्ष समिति के बैनर पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। बुद्ध पार्क में बस अड्डा संघर्ष समिति के धरना-प्रदर्शन में पहुंची नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर इंटर स्टेट बस टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तो वो 30 जनवरी को गौलापार बस अड्डा स्थल पर वह भूख हड़ताल शुरू करेंगी।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हल्द्वानी से आईएसबीटी को हटाया गया तो वह उग्र आंदोनल के लिए मजबूर होंगे।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लोग बस अड्डा निर्माण के लिए जनांदोलन करने को तैयार रहें। उन्होंने कहा 30 जनवरी के बाद जेल भरो आंदोलन होगा और मशाल जुलूस भी निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि गौलापार में सरकार के साढ़े तीन करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और  2600 पेड़ भी काटे जा चुके  हैं। अब अगर सरकार  विकास कार्यों में अवरोध पैदा करेगी तो सरकार को झुकना ही होगा।

वहीं दूसरी ओर बस अड्डे के लिए नवीन मंडी हल्द्वानी को शिफ्ट करने के कृषि मंत्री के बयान के बाद आलू-फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन ने आंदोलन का ऐलान किया। एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन कार्की ने कहा कि 44 एकड़ में मंडी बनी है, जिसमें 400 दुकानें हैं। 1975 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने मंडी परिसर का शिलान्यास किया था। 1982 में यहां करोबार शुरू हुआ। ऐसे में मंडी को शिफ्ट करने का बयान हास्यपद है। उन्होंने कहा कि मंडी शिफ्ट करने का व्यापारियों की ओर से विरोध किया जाएगा।

मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत तमाम संगठनों के कार्यकर्ता आईएसबीटी संघर्ष समिति के बैनर पर बुद्ध पार्क में एकजुट हुए। जहां उन्होंने हल्द्वानी स्थित गौलापार में आईएसबीटी बनाने की मांग को अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि गौलापार में आईएसबीटी बनाने को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर दी गई हैं, लेकिन राजनैतिक स्वार्थ के चलते आईएसबीटी के निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। जिससे गौलापार के क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि गौलापार में यदि आईएसबीटी नहीं बनाया गया को क्षेत्र के लोगों को एकजुट कर आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि भाजपा के लोग राजनैतिक स्वार्थ के चलते आईएसबीटी को शिफ्ट करने में लगे हुए हैं। धरना देने वालों में गौलापार के तमाम ग्रामीणों समेत कांग्रेस व तमाम संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »