Kauthig-2017 : 25 अक्टूबर से दून में ”गढ़ कौथिग” उत्तराखंड महोत्सव
- प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा किया जायेगा उद्घाटन
- थडया, चौफला और मांगल गीतों की प्रतियोगिता का होगा आयोजन
कलाकार बसंती बिष्ट, प्रीतम भरतवाण, संगीता ढौढियाल, किशन महिपाल, कल्पना चौहान, हीरा सिंह राणा, महेन्द्र चौहान, अनिल बिष्ट करेंगे प्रदर्शन
देहरादून। अखिल गढ़वाल सभा के तत्वावधान सात दिवसीय गढ़ कौथिग उत्तराखंड महोत्सव का आयोजन 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक परेड ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। इस बार यह भव्य स्तर पर होगा। पिछले तीन सालों से गढ़ कौथिग का आयोजन अपरिहार्य कारणों से नहीं हो पाया था।
पत्रकार वार्ता में अखिल गढवाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि कौथिग का प्रारंभ 25 अक्टूबर को गांधी पार्क से एक विराट सांस्कृतिक सद्भावना रैली से प्रारंभ होगा। रैली में सांस्कृतिक दलों के सदस्यों के अतिरिक्त मुस्लिम, बौद्घ, सिख, ईसाई, हिन्दू आदि के साथ ही सामाजिक संस्थाओं को भी शामिल किया गया है। इस सदभावना रैली में सांस्कृतिक दल अपनी पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होंगें।
25 अक्टूबर की शाम को उत्तराखंड के साथ साथ हिमालयी राज्यों के लोकनृत्यों का प्रदर्शन किया जायेगा 25 अक्टूबर को सायं छह बजे कौथिग का उदघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया जायेगा। 26 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से विज्ञान मेले का उदघाटन और साथ साथ थडया, चौफला और मांगल गीतों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और शाम को पुन: उत्तराखंड के लोकनृत्यों का प्रदर्शन होगा। 27 अक्टूबर को छात्र छात्राओं की समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और शाम को लोकगीत प्रतियोगिता का फाइनल होगा जिसमें गढवाल के विभिन्न जिलों से प्रथम एवं सेमीफाइनल राउंड में उत्तीर्ण हुए प्रतिभागियों का फाइनल होगा।
28 अक्टूबर को प्रात: स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता होगी और शाम को गढवाली कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। 29 अक्टूबर को पूर्वाहन 11 बजे कलाकार बसंती बिष्ट, प्रीतम भरतवाण, संगीता ढौढियाल, किशन महिपाल, कल्पना चौहान, हीरा सिंह राणा, महेन्द्र चौहान, अनिल बिष्ट अपना प्रदर्शन करेंगें।
उनका कहना है कि 30 अक्टूबर को प्रात: पुरूषों व महिलाओं की वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और 31 अक्टूबर को समापन समारोह के दिन प्रात: 11 बजे से विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता और शाम को सम्मान कार्यक्रम के साथ डिग्री कालेजों के छात्र छात्रााअें की लोकनृत्य प्रतियोगिता और लोकवाद्यों की प्रस्तुति होगी और समापन पर भैलो का प्रदर्शन होगा।
पत्रकार वार्ता में महासचिव रमेन्द्र कोटनाला, पंडित उदयशंकर भटट, अजय जोशी, मदन मोहन डुकलान, संगीता ढौढियाल, गजेन्द्र भंडारी, सुलोचना भटट, संतोष गैरोला, वीरेन्द्र असवाल, खुशहाल सिंह बिष्ट, आदि मौजूद रहे।