UTTARAKHAND

वीडियो देखिये : जब जेई ने खोया आपा और खोल दी खुद ही अपनी पोल

  • उत्तरकाशी के डुंडा ब्लाक में अस्थल – देवीधार -डांडा माजफ रोड का मामला
  • वाहनों के चलने से पहले ही उखड़ गया सड़क में लगा डामरीकरण का कार्य

उत्तरकाशी : जिले के डुंडा ब्लाक के अंतर्गत आपदा कोष से बनी सड़क पर वाहन चल भी नहीं पाए थे कि सड़क पर किया गया डामरीकरण उखड़ने लगा तो ग्रामीणों ने जब इसकी शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री से कि तो जांच पर आये एसडीएम के भी पांवों के नीचे से जमीन तब खिसकने लगी तब पता चला कि सड़क निर्माण में घोटाला ही घोटाला है । ग्रामीणों के हंगामे के बाद लोनिवि खंड वर्ल्ड बैंक के अवर अभियन्ता सी भारती आपा खो बेठे। उन्होंने कबूला खुद ही कबूला कि लोनिवि वर्ल्ड बैंक की सड़के इसलिए आज तक अच्छी थी कि हम सीमेंट सरिया ईट देते थे। इन्होंने डांडा माजफ गांव के प्रधान को सीमेंट सरिया ईट जांच टीम के सामने कही। वहीँ जेई मीडिया पर भी आपा खोते नजर आये।तो दूसरी और डांडा  माजफ के प्रधान इस भ्रस्ट जेई के खिलाफ कार्यवाही की मांगकर रहे है।

गौरतलब हो कि अस्थल – देवीधार -डांडा माजफ रोड प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन की एक टीम उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में लोनिवि खंड वर्ल्ड बैंक का निरीक्षण करने पहुँची। जहाँ पहले से ही ग्रामीण पहुँचे हुए थे। 3 करोड़ 50 लाख की लागत से लोनिवि खंड वर्ल्ड बैंक ने इसपर काम कराया था पर सड़क बनने से पहले ही इस सड़क का डामरीकरण पूरी तरह उखड़ गया है। जब प्रसासन की टीम भी मौके पर पहुँची तो वह भी कार्य की गुणवर्ता देख भौचके रह गए और डीएम को इस बारे में अवगत कराने की बात कही।

वहीँ मामले कि शिकायत के बाद जंहा लोनिवि वर्ल्ड बैंक के अधिकारियो में बौखलाहट है तो वंही गंगोत्री विधानसभा के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने जनता का धन्यवाद् किया और कहा कि वह ऐसी कई सड़क के लिए अपने कार्यकाल में बजट लाये थे जो आज विभागीय अधिकारियो की मिलीभगत के घोटाले की भेंट चढ़ चुकी उन्होंने सड़क पर हो रहे घोटाले पर दुःख जताते हुए  भ्रष्ट अधिकारियो के खिलाफ जांच की मांग की है। और सरकार को जीरो टॉलरेंस का एहसास करा रहा है।

वहीँ इस विडियो के वायरल हो जाने के बाद डांडा माजफ सड़क को लेकर जिस तरह से बोखलाहट लोनिवि खंड वर्ल्ड बैंक के इंजीनियरों में शुरू हुई है वह आगे भी बढ़ सकती है। इससे यह साफ़ है कि जनपद उत्तरकाशी में सभी सड़के घोटाले की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। जंहा ग्रामीण सरकार से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही  उम्मीद लगाये बेठे हैं तो वंही विपक्ष भी सरकार को जीरो टॉलरेंस का मज़ाक उड़ा रहा है।

वीडियो देखिये जब जेई ने खोया आपा और खोल दी खुद ही अपनी पोल…………………

[mom_video type=”youtube” id=”ITpu4rrnkMU” width=” 600 ” height=”400 “]

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »