UTTARAKASHI

गोमुख में यदि फैलाई गंदगी तो भरना होगा पांच हजार रुपये का दंड

किसी भी संगठन ने इस वर्ष  गोमुख क्षेत्र में स्वच्छता अभियान नहीं चलाया

उत्तरकाशी।  गोमुख समेत गंगोत्री नेशनल पार्क में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ उत्तरकाशी जिला प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों से पांच हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाए।

गौरतलब  हो कि कांवड़ियों व ट्रैकरों ने गंगोत्री से लेकर गोमुख तक जगह-जगह शराब, पानी व शीतल पेय की खाली बोतलें, पैकिंग खाने, नमकीन व चिप्स के खाली पैकेट, पॉलीथिन, पुराने कपड़े, प्लास्टिक आदि का कचरा बिखेर रखा है। इसके अलावा गोमुख में कांवड़िये खुले में शौच भी जा रहे हैं।

बीते वर्ष ओएनजीसी व आइएमएफ (भारतीय पर्वतारोहण संस्थान) की टीम ने संयुक्त रूप से गोमुख क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर दो टन कूड़ा एकत्र किया था। लेकिन, इस वर्ष अब तक किसी संगठन ने गोमुख क्षेत्र में स्वच्छता अभियान नहीं चलाया।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने गंगोत्री नेशनल पार्क के उप निदेशक को गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पार्क में आवाजाही करने वालों पर स्वच्छता के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखी जाए। पार्क में तैनात कर्मचारी यह सुनिश्चित कर लें कि वहां किसी भी तरह की गंदगी न फैले। गंदगी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »