पटवारी को रिश्वत लेते हुए विजिलेंस की टीम ने भीमताल में रंगे हाथों पकड़ा

नैनीताल : विजिलेंस की टीम ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए 4500 रुपये रिश्वत मांगने वाले पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
भीमताल निवासी गोपाल सिंह कुंवर ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता हल्द्वानी को शिकायत दर्ज करायी थी कि भीमताल में 270 वर्गमीटर भूमि की रजिस्ट्री के लिए पटवारी ललित मोहन गोस्वामी ने उनसे 4500 रुपये रिश्वत मांगी है।
विजिलेंस की टीम ने जांच में शिकायत को सही पाया। मामले में बुधवार को विजिलेंस की टीम ने भीमताल में पटवारी को अपने दफ्तर में 4500 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
मामले में निदेशक सतर्कता ने छापे के दौरान पटवारी को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है। एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया कि रिश्वत लेने वाले पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।