HARIDWAR

मुख्य सचिव समेत पांच के खिलाफ मातृसदन आश्रम ने किया वाद दायर

आरएसएस पर तक लगा दिए आरोप 

हरिद्वार : मातृसदन आश्रम ने मुख्य सचिव समेत पांच अधिकारियों के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट में कोर्ट की अवमानना का वाद दायर किया है। आरोप है कि प्रतिवादी पक्ष ने इन्वायरमेंट एक्ट पांच लागू करने के बजाय खनन पट्टों को अनुमति देकर न्यायालय के आदेश की अवमानना की है। उधर, पट्टे खोलने के विरोध में मातृसदन आश्रम के संत आत्मबोधानंद की तपस्या के तीसरे दिन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना आतंकी संगठन आइएसआइएस से कर दी। 

जगजीतपुर स्थित आश्रम में पत्रकारों से बातचीत में स्वामी शिवानंद ने गंगा की उपेक्षा कर खनन को जरूरी बताने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, काबीना मंत्री प्रकाश पंत, मदन कौशिक व विधायक यतीश्वरानंद पर खनन माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया। कहा कि श्यामपुर, चिड़ियापुर में खनन खोल दिया है, जबकि 6 दिसंबर 2016 को न्यायालय का इन्वायरमेंट एक्ट 5 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इसके तहत खनन नहीं होने देने व स्टोन क्रशरों को गंगा से दूर करने के आदेश हैं।

शासन प्रशासन ने इन आदेशों को दरकिनार करते हुए खनन खोलकर हाईकोर्ट की अवमानना की है। इस बारे में मंगलवार को आश्रम के संत ब्रह्मचारी दयानंद ने नैनीताल हाईकोर्ट में मुख्य सचिव एस रामास्वामी, औद्योगिक सचिव शैलेश बगोली, जिलाधिकारी दीपक रावत, डिस्ट्रिक्ट लाजिंग मैनेजर वन विकास निगम आइपीएस रावत, डीएफओ एचके सिंह के खिलाफ अवमानना का वाद दायर किया है।

उन्होंने कहा कि आरएसएस व भाजपा गाय, गंगा व गीता को आदर्श मानती हैं, लेकिन खनन व गंगा की दुर्दशा पर आरएसएस चुप है। मंत्रियों के ओएसडी आरएसएस के ही लोग हैं। आरएसएस पीछे से हमला करती है, जो देश के लिए घातक है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »