Uttarakhand

जब पीएम ने तोड़ा प्रोटोकॉल और किया बच्ची को प्यार ..

यह ऐसा पल है, जिसे जीवन में कभी नहीं भुला पाएंगे

केदारनाथ । बाबा केदार के दर्शनों का पुण्य और उस पर पांच साल की बेटी अनिविका को मिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेह। लेफ्टिनेंट पीआर लड्ढा व उनकी पत्नी श्वेता लड्ढा के लिए इससे बड़ा सुखद संयोग और क्या हो सकता था। उन्हें तो मानो तत्काल दर्शनों का प्रतिफल मिल गया। दोनों इस कदर गद्गद थे कि खुशी छुपाये नहीं छुप रही थी। कहने लगे, हमारे लिए यह ऐसा पल है, जिसे जीवन में कभी नहीं भुला पाएंगे।

6-कुमाऊं रेजीमेंट के लेफ्टिनेंट कर्नल पुणे (महाराष्ट्र) निवासी पीआर लड्ढा की तैनाती वर्तमान में रुद्रप्रयाग में है। इसी रेजीमेंट का बैंड केदारधाम के कपाट खुलने और बंद होने पर बाबा की उत्सव डोली की अगुआई करता है। बैंड दल के साथ मंगलवार को कर्नल लड्ढा भी परिवार सहित केदारधाम पहुंच गए थे। बुधवार सुबह धाम के कपाट खुलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाबा के दर्शनों को पहुंचे। यात्रियों के बीच जाकर लौटते हुए मंदिर के पास जैसे ही मोदी की नजर बेटी गोद में लड्ढा दंपती पर पड़ी, उनके कदम ठिठक गए।

प्रधानमंत्री लड्ढा दंपति के पास गए, लेफ्टिनेंट कर्नल लड्ढा की गोद से बेटी अनिविका को लिया, सिर पर हाथ फेरकर उसे दुलारा और फिर स्नेह का चुंबन जड़ दिया। उन्होंने अनिविका से बातें भी की। पूछा, बेटा आपका नाम क्या है, कहां रहते हो, किस कक्षा में पढ़ते हो वगैरह-वगैरह। साथ ही लड्ढा दंपती से भी कुशलक्षेम पूछी। प्रधानमंत्री से हुई इस अप्रत्याशित मुलाकात से लड्ढा दंपती के चेहरे खिल उठे।

श्रीमती लड्ढा ने बताया कि खुशी के इस पल को बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। कहने लगीं, इस पल को जीवन में कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह बाबा के आशीर्वाद से ही संभव हुआ, जो बिटिया के माध्यम से प्रधानमंत्री को हमारे करीब ले आए।

पीएम के साथ खिंचवाई सेल्फी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारधाम में 6-कुमाऊं रेजीमेंट के जवान अखिलेश सिंह व राकेश सिंह से भी मुलाकात की। पीएम ने उनके हालचाल पूछे और दोनों से हाथ भी मिलाया। दोनों ने यादगार के तौर पर पीएम के साथ सेल्फी भी खींची।

पीएम से मिलकर दोनों इस कदर प्रफुल्लित थे, मानो सारे जहां की खुशी पा ली है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के असवर पर आज केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की। बाहर निकलकर वह श्रद्धालुओं से भी मिले। इसी दौरान वह एक फौजी पिता की गोद में बैठी एक बच्ची से भी मिले।

सुरक्षा कर्मी को रोक पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद खोले जूते

केदारनाथ। बुधवार सुबह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाबा के दर्शन को केदारनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान वह मंदिर में प्रवेश करने से पहले अपने जूते उतार रहे थे तभी एक सुरक्षाकर्मी उकनी ओर लपका, लेकिन पीएम ने शालीनता से उसे ऐसा करने से मना कर दिया।

गौरतलब है कि बुधवार सुबह पीएम नई दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से वह सेना के हेलीकॉप्टर से केदानाथ धाम पहुंचे। इसके बाद आल टैरेन व्हैकिल (एटीवी) से हेलीपेड से मंदिर परिसर तक पहुंचे। इसी दौरान मंदिर में प्रवेश करने से पहले वह अपने जूते उतारने के लिए कुर्सी पर बैठे। तभी एक सुरक्षाकर्मी उनकी ओर लपका। वह उनके जूते उतारने के लिए आगे बढ़ा। तभी पीएम मोदी ने बड़ी ही शालीनता से उसे ऐसा करने से मना कर दिया।

उन्होंने अपने जूते खुद उतारे और हाथ धोए। जिसने भी ये नजारा देखा वह पीएम मोदी की विनम्रता का कायल हो गया। फिर उन्होंने मंदिर में प्रवेश किया। यहां उन्होंने बाबा केदारनाथ का रुद्राभिषेक किया। करीब 30 मिनट तक वह मंदिर के गर्भगृह में रहे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »