देहरादून-लखनऊ के बीच इंडिगो की हवाई सेवा यात्री न मिलने से हुई बंद

देहरादून : जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर देहरादून और लखनऊ के बीच की हवाई सेवा सोमवार से बंद हो गई है। बताया जा रहा है कि देहरादून से लखनऊ के लिए करीब तीन माह पहले इंडिगो कंपनी ने हवाई सेवा शुरू की थी। कंपनी के सेवा विस्तार नहीं लेने से एयरपोर्ट से सेवा बंद हो गई है।
लखनऊ जाने वाले यात्रियों को अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सेवा नहीं मिल सकेगी। कारण लखनऊ के लिए हवाई सेवा मुहैया कराने वाली विमानन कंपनी इंडिगो ने सोमवार से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सेवा को बंद कर दिया है।
इंडिगो एयरलाइंस ने तीन माह पहले हवाई सेवा शुरू की थी। तब उम्मीद की जा रही थी कि लखनऊ के लिए अच्छी तादाद में यात्री मिल जाएंगे, लेकिन पर्याप्त मात्रा में यात्री नहीं मिल सके। इस कारण एयरलाइंस ने सेवा की अवधि नहीं बढ़वाई, जिससे हवाई सेवा बंद हो गई है।
हालांकि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सालभर में यात्रियों की संख्या में आशातीत बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन इनमें लखनऊ-देहरादून के बीच अपेक्षाकृत यात्री नहीं मिले। जिस कारण हवाई सेवा को बंद कर दिया गया है।
एयरपोर्ट डायरेक्टर बी. कृष्ण कुमार ने बताया कि सोमवार से देहरादून और लखनऊ के बीच हवाई सेवा बंद हो गई है। इसका कारण सेवा उपलब्ध कराने वाली विमानन कंपनी का सेवा विस्तार न लेना रहा है।