तीन मई को पीएम करेंगे बाबा केदार के दर्शन
देहरादून : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाता उत्तराखंड से बहुत पुराना है। तीन मई को वे उत्तराखंड बाबा केदार के दर्शन के लिए आ रहे हैं। लेकिन केदारधाम से उनके कनेक्शन के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। हम आपको बताते हैं मोदी के केदार कनेक्शन के बारे में
देश में जननायक के रूप में उभरे नरेंद्र मोदी ने कभी केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में करीब डेढ़ माह गुफा में साधना की थी। बताया जाता है कि 80 के दशक में वह अक्सर बाबा केदार के दर्शनों को आते रहते थे।
केदारनाथ के तीर्थ पुरोहितों के मुताबिक 1985-1986 के बीच उन दिनों वह संघ से जुड़े थे और योग साधाना को लेकर प्रचार प्रसार की रणनीति तैयार कर रहे थे। इसलिए उन्होंने सबसे पहले खुद ही गरुड़चट्टी स्थित गुफा में साधना शुरू कर दी।
वह करीब डेढ़ माह यहां रहे, और साधना की । जानकारी के मुताबिक तब मोदी प्रतिदिन केदार बाबा के दर्शन के लिए जाते थे। इसके बाद वे पूजा पाठ कर बाबा के दर्शन करते थे दर्शन के बाद ही वे चाय पिया करते थे।
बताया जाता है कि इसके बाद उन्होंने राजनीति में सक्रिय कदम रखे और वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने। मुख्यमंत्री बनने के बाद वर्ष 2002 में भी वह केदारनाथ आए थे। वहीं आपदा के बाद भी वे बाबा केदार के धाम पहुंचे थे।
अब तीन मई को पीएम मोदी दोबारा से बाबा केदार के कपाट खुलने के मौके पर उत्तराखंड आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मोदी केदारनाथ आने के लिए हमेशा से ही आतुर रहते हैं। इसलिए जैसे ही उन्हें न्यौता मिला तो उन्होंने एकदम स्वीकार कर लिया।
पीएम के आने के लिए शासन और प्रशासन सभी अलर्ट हैं। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी यात्रा पड़ावों पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। केदारनाथ में भी कपाट खुलने के दिन पीएम के आने को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है।
इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन मई को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा के विशेष पूजा में भाग लेंगे। बाबा केदारनाथ के कपाट 3 मई को खुलने जा रहा है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर राज्य सरकार अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
केदारनाथ में 2013 की आपदा के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए वो यहां फंसे लोगों को निकालने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने केदारनाथ धाम को दोबारा से बसाने के लिए सहायता का आग्रह किया था जिसे तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुखिया जो अब भाजपा के साथ हैं, ने मना कर दिया था।
राज्य सरकार के मुताबिक, 3 मई को पीएम बाबा केदार के दर्शन करेंगे। यहां वे विशेष पूजा और अनुष्ठान में भाग लेंगे। करीब एक घंटे तक यहां रुकने के बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। पीएम के दौरे को लेकर राज्य सरकार खास तैयारी कर रही है। खुद राज्य के पर्यटन मंत्री बारीकी से तैयारियों पर नजर रख रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बाबा की डोली 30 अप्रैल को ऊखीमठ से फाटा होते हुए गौरीकुंड के लिए रवाना होगी। यहां रात्रि विश्राम के बाद 2 मई को केदार धाम के लिए डोली रवाना होगी और उसके बाद बाबा केदारनाथ के कपाट 3 मई सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर खुलेंगे। इस दौरान मंदिर समिति के सदस्य, तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज सहित सरकार के प्रतिनिधि भी धाम में मौजूद रहेंगे।