दून व मसूरी में जाम के नाम रहा साल का पहला दिन
देहरादून: दून और मसूरी में वर्ष 2017 का पहला दिन जाम के नाम रहा। दिनभर मसूरी से दून तक रेंगते वाहनों ने दूनवासियों के साथ ही सैलानियों का भी पसीना छुड़ाए रखा। राजपुर रोड से सहारनपुर चौक तक और हरिद्वार रोड पर जगह-जगह लगे जाम में शाम तक हजारों वाहन फंसे रहे। वहीं, मोहंड में जाम लगने से दिल्ली की ओर से आने वाले व दिल्ली जाने वाले लोगों को घंटों हलकान होना पड़ा।
रविवार को अवकाश का दिन होने के बावजूद दून पूरे दिन जाम की चपेट में रहा। दरअसल, शनिवार को हजारों लोग नववर्ष का जश्न मनाने के लिए मसूरी पहुंचे हुए थे। इनमें से अधिकांश अपने निजी वाहनों से गए हुए थे। जिसके चलते मसूरी में सड़कें पहले ही चोक थीं। रविवार को ये लोग मसूरी से वापस लौटने लगे तो दून में भी यातायात व्यवस्था धड़ाम हो गई। मसूरी में दोपहर होते-होते छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया। पुलिस कर्मियों ने मशक्कत कर वाहनों को आगे के लिए रवाना किया तो कुठाल गेट से लेकर राजपुर रोड और फिर घंटाघर तक वाहनों की लाइन लग गई। यहां यातायात शाम पांच बजे के बाद सामान्य हो सका।
जाम का असर शहर के भीतर, हरिद्वार रोड व दिल्ली हाईवे पर भी दिखा। हरिद्वार रोड पर रिस्पना से लेकर मोतीचूर तक जगह-जगह जाम की स्थिति रही। हर्रावाला, डोईवाला, रायवाला समेत प्रमुख बाजारों में काफी देर तक वाहन जाम में फंसे रहे। यहां स्थिति सामान्य करने के लिए पुलिस को देर शाम तक पसीना बहाना पड़ा। वहीं, मसूरी व देहरादून से जश्न मनाकर लौट रहे दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को मोहंड में भी जाम से जूझना पड़ा। यहां डाट काली मंदिर तक वाहनों की कतार लग गई थी।
ट्रैफिक प्लान उलझा जाम में
हर बार नववर्ष पर देश के तमाम हिस्सों से लोग दून घाटी पहुंचते हैं। पुलिस भी इसके मद्देनजर ट्रैफिक प्लान तैयार करती है ताकि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो। मगर, इस बार पुलिस का ट्रैफिक प्लान फ्लॉप हो गया। हालांकि, एसएसपी स्वीटी अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार को ही ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे।
मालसी डियर पार्क की पार्किंग से लगा जाम
रविवार को मालसी डियर पार्क में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। पार्क की पार्किंग फुल हो जाने पर लोगों ने वाहन सड़क पर खड़े करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से मसूरी डायवर्जन तक जाम की स्थिति बनी रही। यहां पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा वाहनों का चस्पा चालान भी किया।
जाखन में पैसिफिक माल के कारण लगा जाम
दिल्ली, मुंबई और देश के कई बड़े माल के कारण जाम तो नहीं देखा लेकिन यहाँ पैसिसिक माल के कारण पूरा जाखन सहित राजपुर रोड जाम से हलकान रहा . लोगों ने जहाँ अपनी गाड़ियां दून विहार के भीतर तक की सड़कों पर लगाकर जाम में और मुसीबतें बढ़ा दी वहीँ माल के भीतर ज्यादा गाड़ियों की पार्किंग न होने से शहर को जाम के झाम से गुजरना पड़ा
मसूरी में लगा छह किलोमीटर लंबा जाम
मसूरी में शनिवार रात ही जाम लगना शुरू हो गया था। रविवार सुबह लोगों ने लौटना शुरू किया तो जाम की लंबाई बढ़ने लगी। दोपहर तक कैम्पटी रोड जीरो प्वाइंट से गांधी चौक, मैसानिक लॉज, किंक्रेग होते हुए देहरादून रोड पर वन सुमन तक सड़क पैक हो चुकी थी। तकरीबन छह किलोमीटर के दायरे में लगे जाम से स्थानीय लोगों के साथ ही सैलानियों को भी खासी परेशानी झेलनी पड़ी। यहां देर शाम स्थिति सामान्य हुई। वहीं, रविवार को भी काफी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंचे। बाइक पर सवार युवाओं के काफिले पूरे दिन मसूरी पहुंचते रहे। जिससे जाम और विकराल हो गया।
दिनभर गुलजार रहे बाजार
मसूरी: मसूरी के बाजारों में दिनभर रौनक रही। मसूरी घूमने आए पर्यटक दोपहर बाद बादल घिरने व बूंदाबांदी शुरू होने पर हिमपात का इंतजार करते रहे, लेकिन फिलहाल उन्हें मायूस ही होना पड़ा। मसूरी में तापमान शून्य के आसपास बना रहा।