6 जीबी रैम, 256 जीबी का स्टोरेज हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस8 में !
नई दिल्ली: मशहूर कोरियाई कंपनी ‘सैमसंग’ के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी एस7’ की सफलाता के बाद अब कंपनी को गैलेक्सी सीरीज की अगली कड़ी ‘गैलेक्सी एस8’ डिवाइस से भी काफी उम्मीदें हैं. इस सीरीज़ के नए फोन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है और चर्चा ये है कि आखिर इस फ्लैशिप स्मार्टफोन के अहम फीचर्स क्या होंगे.
कयास लगाए जा रहे हैं कि सैमसंग अपने इस स्मार्टफोन का खुलासा बार्सीलोना में फरवरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में कर सकता है. ‘आईफोन’ में दिए गए वाइस असिस्टेंट ‘सीरी’ की तरह ‘गैलेक्सी एस8’ में भी ऐसा कोई फीचर होने की संभावना जताई जा रही है.
‘गैलेक्सी एस8’ के बाकी फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्टफोन 6 जीबी की रैम के साथ आ सकता है. इसकी स्टोरेज मेमोरी 256 जीबी की हो सकती है.
इस स्मार्टफोन के बाकी हार्डवेयर फीचर्स की बात करें तो ‘गैलेक्सी एस8’ ऑप्टिकल फिंगरप्रिट सेंसर, पहले से और विकसित कैमरा के साथ दो स्क्रीन साइज 5.7 इंच और 6.2 इंच के साइज में आ सकता है.
अटकले हैं कि ‘गैलेक्सी एस8’ में ‘बेजेल-लेस’ 4k का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा. जिसकी पिक्सल डेनसिटी 806 पीपीआई होगी. प्रोसेसर और बाकी हार्डवेयर्स की बात करें तो सैमसंग अपने परंपरागत तकनीक को बढावा देते हुए पिछले डिवाइस ‘गैलेक्सी एस7’ से पावरफुल तकनीक देने की कोशिश करेगा.