फूलों की घाटी में लगी भीषण आग से निपटने के लिए मांगी IAF से मदद

फूलों की घाटी में लगी भीषण आग से निपटने के लिए मांगी IAF से मदद
चार दिन की मशक्कत के बाद वन विभाग ने मानी हारवन रेंजर ने विभागीय अधिकारियों को भेजी रिपोर्ट
विभाग ने जिला प्रशासन को कराया अवगत, दो टीमें मौके पर मौजूद
गोपेश्वर। ज्योतिर्मठ के फूलों की घाटी रेंज में चार दिन से लगी आग को बुझाने में वन विभाग ने हाथ खड़े कर दिए हैं।
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों ने विकट परिस्थितियों का हवाला देते हुए प्रशासन से आग बुझाने के लिए आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और वायु सेना की सहायता मांगी है।
हालांकि, आग बुझाने के लिए निकली नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की दो टीमें अब तक मौके पर ही नहीं पहुंच पाई हैं और रास्ते में ही डेरा डाले हुए हैं। आग लगने का कारण चट्टानों से गिरे पत्थरों के टकराने से निकली चिंगारियों को माना जा रहा है।



