CHAMOLI

उत्तराखंड में मौसम ने फिर बदला मिजाज: बदरीनाथ-हेमकुंड में बर्फबारी, मैदानों में झमाझम बारिश

चमोली: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। मॉनसून के आधिकारिक रूप से विदा हो जाने के बावजूद बारिश और बर्फबारी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
मौसम विभाग ने मध्य हिमालयी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि उच्च हिमालयी इलाकों — केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में सोमवार (6 अक्टूबर) से लगातार बर्फबारी हो रही है।

राजधानी देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी। कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

चमोली जिले में सोमवार देर शाम से मौसम ने अचानक करवट बदली। हल्की-हल्की बारिश और बर्फबारी के चलते क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से अक्टूबर में ही दिसंबर जैसी सर्दी महसूस की जा रही है।

बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी से श्रद्धालु और पर्यटक बेहद उत्साहित हैं। आमतौर पर अक्टूबर के पहले सप्ताह में इतनी जल्दी बर्फबारी नहीं होती, लेकिन इस बार मौसम ने कुछ अलग रंग दिखाया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई थी। इसी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया था।

हालांकि, विभाग के अनुसार बुधवार (8 अक्टूबर) से बारिश और बर्फबारी का दौर थमने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि इस साल मानसून के दौरान राज्य को भारी नुकसान झेलना पड़ा है और कई लोगों की मौत भी बारिश जनित हादसों में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »