मसूरी वन प्रभाग से पिलर गायब प्रकरण: केंद्र ने उत्तराखंड से मांगी रिपोर्ट
मसूरी वन प्रभाग से पिलर गायब प्रकरण: केंद्र ने उत्तराखंड से मांगी रिपोर्ट

वन संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन की आशंका
देहरादून। उत्तराखंड के मसूरी वन प्रभाग में 7375 पिलर गायब होने और वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के गंभीर मामले में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इस प्रकरण में वन संरक्षण अधिनियम के संभावित उल्लंघन को लेकर चिंता जताई है और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
मुख्य वन संरक्षक ने कनिष्ठ अधिकारी द्वारा दोबारा जांच कराने पर सवाल उठाए हैं। मसूरी वन प्रभाग में 7,375 पिलर के मौके से गायब होने और वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले ने अब केंद्र सरकार ने संज्ञान ले लिया है। इस गंभीर प्रकरण पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने उत्तराखंड शासन से तत्काल विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है।